Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 3,48,69,621 रुपये का मंदिर में चढ़ावा, 100 से अधिक पुजारियों ने गिनी रकम, यूके के पूर्व PM ने किए थे यहां दर्शन

3,48,69,621 रुपये का मंदिर में चढ़ावा, 100 से अधिक पुजारियों ने गिनी रकम, यूके के पूर्व PM ने किए थे यहां दर्शन

मंदिर के 100 से अधिक पुजारियों ने चढ़ावे में दान किए गए रुपयों को गिना है। पिछले 30 दिनों के अंदर मंदिर में भक्तों ने ये दान किया है। इसमें कैश के साथ-साथ सोना और चांदी भी शामिल है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 23, 2025 16:33 IST, Updated : Mar 23, 2025 16:35 IST
मंदिर में चढ़े चढ़ावे को गिनते पुजारी
Image Source : SOCIAL MEDIA मंदिर में चढ़े चढ़ावे को गिनते पुजारी

कर्नाटक के एक मंदिर में करोड़ों रुपये का दान दिया गया है। ये दान यहां आने वाले भक्तों ने दिया है। इसमें भारी मात्रा में कैश, सोना और चांदी शामिल है। राघवेंद्र स्वामी मठ कर्नाटक के रायचूर जिले में है। इस मंदिर में कुल 3,48,69,621 (3 करोड़ 48 लाख 69 हजार 621) रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी दान की गई है।

पिछले 30 दिनों में चढ़ाया गया ये दान

मंदिर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सौ से अधिक पुजारी राघवेंद्र स्वामी मठ में दान की रकम गिनते नजर आ रहे हैं। मंदिर में ये दान पिछले 30 दिनों तक चढ़ाया गया, क्योंकि 16वीं शताब्दी के संत राघवेंद्र स्वामी की जयंती मनाने के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर में आए थे।

यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी आए थे मंदिर

पिछले साल यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी बेंगलुरु में राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया था। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति अपनी बेटी और दामाद के साथ मठ पहुंचे हुए थे। नारायण मूर्ति के परिवार को मंदिर में आरती करते देखा गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement