
कर्नाटक के एक मंदिर में करोड़ों रुपये का दान दिया गया है। ये दान यहां आने वाले भक्तों ने दिया है। इसमें भारी मात्रा में कैश, सोना और चांदी शामिल है। राघवेंद्र स्वामी मठ कर्नाटक के रायचूर जिले में है। इस मंदिर में कुल 3,48,69,621 (3 करोड़ 48 लाख 69 हजार 621) रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी दान की गई है।
पिछले 30 दिनों में चढ़ाया गया ये दान
मंदिर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सौ से अधिक पुजारी राघवेंद्र स्वामी मठ में दान की रकम गिनते नजर आ रहे हैं। मंदिर में ये दान पिछले 30 दिनों तक चढ़ाया गया, क्योंकि 16वीं शताब्दी के संत राघवेंद्र स्वामी की जयंती मनाने के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर में आए थे।
यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी आए थे मंदिर
पिछले साल यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी बेंगलुरु में राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया था। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति अपनी बेटी और दामाद के साथ मठ पहुंचे हुए थे। नारायण मूर्ति के परिवार को मंदिर में आरती करते देखा गया था।