Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. DGCA, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के बीच बैठक खत्म, इजरायल-ईरान युद्ध के मद्देनजर दिए ये निर्देश

DGCA, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के बीच बैठक खत्म, इजरायल-ईरान युद्ध के मद्देनजर दिए ये निर्देश

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 297 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जा रही है। इस बीच आज डीजीसीए, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बीच हुई बैठक खत्म हो चुकी है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Avinash Rai Published : Jun 17, 2025 21:32 IST, Updated : Jun 17, 2025 22:15 IST
DGCA Air India and Air India Express officials MEETING ends these 7 issues were discussed
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की जांच चल अब भी जारी है। साथ ही मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जा रही है। इस बीच DGCA, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के बीच आज बैठक हुई। इस बैठक में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़े 7 मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके अलावा ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए डीजीसीए ने निर्देश भी जारी किए हैं। डीजीसीए ने सभी फ्लाइट ऑपरेटरों को अल्टरनेटिव रूट का इस्तेमाल करने को कहा है। दरअसल ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण ईरान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।

इन 7 प्वाइंट्स पर हुई बातचीत

1. मेंटेनेंस से जुड़ी देरी: 

इस बैठक में विमानों के रखरखाव के कारण हो रही उड़ानों की देरी पर बातचीत हुई और DGCA ने इस देरी को जल्द से जल्द कम करने को कहा है। 

2. एयरस्पेस प्रतिबंध: 

इस बैठक में मौजूदा एयरस्पेस प्रतिबंधों और उनके उड़ान संचालन पर पड़ने वाले प्रभावों पर बातचीत की गई।

3. B787 फ्लीट की निगरानी: 

एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े पर हाल ही में की गई निगरानी में कोई बड़ी सुरक्षा संबंधित बात सामने नहीं आई। विमान और विमान से जुड़ी मेंटेनेंस प्रोसेस मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाया गया है।

4. B787-8/9 फ्लीट की "एन्हांस्ड सेफ्टी इंस्पेक्शन" की स्थिति (दिनांक 17 जून 2025, दोपहर 3:00 बजे तक): 

इस बैठक में डीजीसीए ने फ्लीट पर की जा रही विशेष सुरक्षा जांच की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

5. यात्री सूचना और सुविधा: 

DGCA ने ऑपरेटरों को नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (Civil Aviation Requirements) के तहत यात्रियों को समय पर सूचना और आवश्यक सुविधाएं देने को कहा है। 

6. संचालन समन्वय: 

एयरलाइन के विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि फ्लाइट्स का ऑपरेशन बेहतर और सुरक्षित हो सके। 

7. वाइड-बॉडी उड़ानों का परिचालन डेटा: 

DGCA ने एयर इंडिया की वाइड-बॉडी उड़ानों, विशेष रूप से बोइंग 787 बेड़े से संबंधित हालिया परिचालन डेटा की जानकारी ली है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement