Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ना बढ़ेगा बस किराया, न बंद होगी महिलाओं को मिल रही छूट, हिमाचल सरकार का फैसला

ना बढ़ेगा बस किराया, न बंद होगी महिलाओं को मिल रही छूट, हिमाचल सरकार का फैसला

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी के केवल 231 रूट ही मुनाफे में हैं, बाकी घाटे में।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 19, 2024 20:39 IST, Updated : Jul 19, 2024 20:55 IST
himachal bus- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO हिमाचल पथ परिवहन निगम

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी के केवल 231 रूट ही मुनाफे में हैं, बाकी घाटे में। महिलाओं को मुख्य सुविधाएं दी गई हैं, न तो उनको वापस किया गया है और न ही न्यूनतम किराया बढ़ाया गया है। एचआरटीसी में कैसे खर्च घटाया जा सके और कैसे आय बढ़ाई जा सके, उस पर हम काम कर रहे हैं।

बैठक में निगम के दैनिक वेतन भोगियों का वेतन 375 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने का महत्वपूर्ण फैसला भी लिया गया। निगम की बसों में महिलाओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। माना जा रहा है कि घाटे से उबरने के लिए सरकार महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट को बंद कर सकती है, लेकिन इस बाबत कोई फैसला नहीं हुआ है।

ड्राइवर भर्ती को पूरा किया जाएगा

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हमारे जो खर्च हो रहे हैं, उसको हम इस नजरिए से नहीं देख सकते कि हम घाटे में काम कर रहे हैं। हम एक वेलफेयर स्टेट हैं और कल्याणकारी राज्य हैं, हमारी जनता के प्रति जिम्मेदारियां है। एचआरटीसी 50 साल में प्रवेश कर गई है। इस दौरान हमने क्या खोया, क्या पाया, इस पर चर्चा हो रही है। 70 लाख लोगों के लिए जितनी भी रुट हैं, हम उसे पूरा कर रहे हैं। बसों की सुविधा लोगों को समय-समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है और लोगों के लिए काम कर रही है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ड्राइवर की भर्ती जो काफी समय से रुकी हुई थी, उसे अब किया जाएगा। भर्ती पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है। बस कैसे चलाना है, उसके क्या मानक हैं, इन सब चीजों को देखकर मेरिट के आधार पर भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में पहली बार कांग्रेस जीती ये सीट, अब सदन में साथ बैठे नजर आएंगे पति-पत्नी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement