Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

सुनील कुमार बंसल होंगे ओडिशा के नये डीजीपी

बंसल 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और वह मौजूदा डीजीपी अभय का स्थान लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभय के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के बाद बंसल पदभार संभालेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 15, 2021 19:31 IST
IPS Officer Sunil Kumar Bansal Appointed As New Odisha DGP- India TV Hindi
Image Source : FILE ओडिशा सरकार ने सुनील कुमार बंसल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सुनील कुमार बंसल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। ओडिशा के गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। बंसल 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और वह मौजूदा डीजीपी अभय का स्थान लेंगे। 

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ''श्री सुनील कुमार बंसल जो वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत विशेष निदेशक, आईबी मुख्यालय, नयी दिल्ली में तैनात हैं, उन्हें ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया जाता है। उनका कार्यकाल पदभार संभालने के दिन की तारीख से दो साल की अवधि के लिए होगा।''

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभय के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के बाद बंसल पदभार संभालेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement