Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सिंधिया को देखते ही रोबोट राधा ने हाथ जोड़कर किया 'नमस्ते', ऐसा था केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन; VIDEO वायरल

सिंधिया को देखते ही रोबोट राधा ने हाथ जोड़कर किया 'नमस्ते', ऐसा था केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन; VIDEO वायरल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोबोट राधा का वीडियो शेयर किया है। इसमें यह रोबोट नमस्ते करता नजर आ रहा है। यह दिलचस्प मुलाकात रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी में हुई प्रगति की तरफ ध्यान आकर्षित करती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 27, 2024 18:10 IST, Updated : Sep 27, 2024 23:57 IST
robot radha and jyotiraditya scindia- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रोबोट राधा और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे को किया नमस्ते।

केंद्रीय दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान रोबोट राधा से बातचीत की। सिंधिया को देखते ही रोबोट हाथ जोड़कर नमस्ते करता है जिसके बाद केंद्रीय मंत्री भी उसे नमस्ते करते हैं। सिंधिया ने इस रोबोट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसे नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि सिंधिया चेन्नई में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स सेंटर के दौरे पर थे।

देखें वीडियो-

केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ''आज चेन्नई, तमिलनाडु में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स सेंटर में बहुत ही रोमांचक समय बीता। कंपनी द्वारा भारत में तकनीकी प्रगति को बढ़ाने के लिए अपनाई जा रही विभिन्न तकनीकों के बारे में जाना। रोबोट से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक, वायरलेस गाइडिंग सिस्टम से लेकर वर्चुअल रियलिटी तक, यह सेंटर अगली पीढ़ी के इनोवेशन का भंडार है। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं!''

केंद्र दूरसंचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र की स्थापना कर रहा- सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार देश में दूरसंचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 10 वर्षों के दौरान 1.28 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भारत में ज्यादातर मोबाइल फोन आयात किए जाते थे और निर्यात केवल 1,500 करोड़ रुपये का था। सिंधिया ने कहा, ''हम दुनिया में मोबाइल फोन के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक बन गए हैं। आज 30 करोड़ मोबाइल फोन भारत में तैयार किए जा रहे हैं।''

सिंधिया तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा के साथ अमेरिकी नेटवर्क उपकरण विनिर्माता सिस्को के पहले विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर यहां आए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement