Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिरुपति जा रही बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 9 लोगों की हुई मौत; 15 से अधिक घायल

तिरुपति जा रही बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 9 लोगों की हुई मौत; 15 से अधिक घायल

बेंलगुरु से सवारी लेकर तिरुपति जा रही एक बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 12, 2024 8:50 IST, Updated : Jul 12, 2024 10:43 IST
तिरुपति जा रही बस हादसे का शिकार हुई।- India TV Hindi
Image Source : IANS तिरुपति जा रही बस हादसे का शिकार हुई।

बेंगलुरु: कोलार के पास शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहा एक ट्रक ने सवारियों से भरी बस में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सवारियों को लेकर यह बस बेंगलुरु से तिरूपति की यात्रा पर जा रही थी। वहीं इस हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, जबकि हादसे में 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे का वीडियो आया सामने

दरअसल, ये भीषण सड़क हादसा कोलार के पास नरसापुर में हुआ। बस बेंगलुरु से तिरुपति की ओर जा रही थी। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में क्षतिग्रस्त हालत में बस को देखा जा सकता है। वहीं ट्रक में भी मौके पर दिख रहा है। यात्री बस के परखच्चे उड़ गए हैं और सड़क पर कागजात बिखरे हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक ओवरटेक करने की कोशिश में ये दुर्घटना हुई।

राहत और बचाव का कार्य जारी

वहीं घटना के बाद हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं हादसे की वजह से काफी देर तक यातायात प्रभावित हो गया था, जिसे बाद में चालू कराया गया। साथ ही राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है। कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर हुआ ये दूसरा बड़ा हादसा है। गुरुवार को ही मांड्या जिले के नागमंगला तालुक में श्रीरामनहल्ली गेट के पास एक कार और कैंटर वाहन के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कार होलालकेरे से मैसूरु जा रही थी तभी यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- 

लिव-इन रिलेशन को लेकर केरल हाईकोर्ट का बड़ा बयान, पुरुषों को इस मामले में नहीं बना सकते दोषी

बिहार की अधिकतर नदियां खतरे के निशान से ऊपर, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश; हुई अहम बैठक

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement