Friday, May 03, 2024
Advertisement

Sankalp Saptaah: पीएम नरेंद्र मोदी ने 'संकल्प सप्ताह' का किया आगाज, जानें क्या है यह और क्यों है खास

पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे। यहां से उन्होंने 'संकल्प सप्ताह' का उद्घाटन किया और देश को संबोधित भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Avinash Rai Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: September 30, 2023 11:47 IST
PM Narendra Modi launchED unique week-long programme for Aspirational Blocks in the country called S- India TV Hindi
Image Source : ANI पीएम नरेंद्र मोदी ने संकल्प सप्ताह का किया आगाज

Sankalp Saptaah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉकों के लिए 'संकल्प सप्ताह' का शुभारंभ कर दिया है। संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम है। यह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। जनवरी 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है। इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेनेके लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचे थे।

ब्लॉक के विकास में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका

बता दें कि ये वही हस्तशिल्पकार और कारीगर हैं, जिन्होंने बीते दिनों गौतमबुद्धनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। पीएम मोदी इस दौरान सभी स्टालों पर गए और कारीगरों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में कया गया है, जहां कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ग्राम पंचायतें जब तेजी से काम करती हैं तभी ब्लॉक का विकास हो पाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया जा रहा है, इससे भारत की सोच का पता चलता है। 

स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक महीने के भीतर यहां पर वो लोग बैठे हैं जो देश के लिए काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यहां वो लोग बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम कर रहे हैं। यहां जब विश्वभर के नेता बैठे थे, तब उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर बात की और अभी यहां बैठे लोग देश के ग्रामीण स्तर की बात कर रहे हैं। मेरे लिए यह कार्यक्रम जी20 से कम नहीं है। यह कार्यक्रम हमारे टीम भारत की सफलता का प्रतीक है। ये कार्यक्रम भविष्य के भारत के लिए अहम है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद लाई गई योजनाओं का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। समान आवास मॉडल का पालन करने वाली पिछली सरकारों की तुलना में हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से हासिल सामग्रियों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है और उनके जीवन में सुधार हुआ है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement