Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने बदला 'वंदे मेट्रो' का नाम, अब ये होगी ट्रेन की नई पहचान

रेलवे ने बदला 'वंदे मेट्रो' का नाम, अब ये होगी ट्रेन की नई पहचान

पीएम मोदी सोमवार को देश के पहले वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वंदे मेट्रो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 16, 2024 12:16 IST, Updated : Sep 16, 2024 12:39 IST
Vande metro name changed- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वंदे मेट्रो का नाम बदला।

भारत को आज सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मिलने जा रही है। पीएम मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे और मेट्रो ट्रेन की सवारी भी करेंगे। इससे पहले रेलवे की ओर से वंदे मेट्रो को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदला दिया है। अब इसे 'नमो भारत रैपिड रेल' के नाम से जाना जाएगा।

क्या होगा शेड्यूल और किराया?

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन (अब नमो भारत रैपिड रेल) नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से पांच घंटे 45 मिनट में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अधिकारियों ने कहा था कि यह भुज से सुबह 5:05 बजे प्रस्थान करेगी और पूर्वाह्न 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी। यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी और पूरी यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये होगा।

हजार से ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे

वंदे मेट्रो ट्रेन और देश में संचालित अन्य मेट्रो का व्यापक विवरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है। इसमें कहा गया है कि इसका लाभ यह है कि इससे यात्रा जल्द संपन्न होगी और दक्षता में सुधार होगा। इसमें कहा गया है कि वंदे मेट्रो ट्रेन को टक्कर रोधी ‘कवच’ जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित किया गया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

टिकट कैसे मिलेगी?

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वंदे मेट्रो (अब नमो भारत रैपिड रेल) को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ये ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है। यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। इस ट्रेन को स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार जल्द शुरू कर सकती है जनगणना, एक राष्ट्र-एक चुनाव पर भी बड़ा अपडेट

पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी पर देशवासियों की दी शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement