Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बड़ा खुलासा: सो रहे थे सैफ के घर के 'सिक्योरिटी गार्ड', दीवार फांद कर इमारत में घुसा था आरोपी

बड़ा खुलासा: सो रहे थे सैफ के घर के 'सिक्योरिटी गार्ड', दीवार फांद कर इमारत में घुसा था आरोपी

सैफ अली खान के ऊपर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, सैफ की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे और आरोपी शहजाद दीवार फांद कर इमारत में घुसा था।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 22, 2025 7:55 IST, Updated : Jan 28, 2025 11:55 IST
सैफ अली खान पर हमले का मामला।
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान पर हमले का मामला।

एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुछ दिन पहले ही सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ था। इस कारण सैफ घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इस वारदात के आरोपी को भी मुंबई पुलिस ने तीन दिन के भीतर ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और उसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है। अब आरोपी से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इनमें से एक खुलासा ये भी है कि सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं उसके दोनों गार्ड सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी शहजाद आसानी से इमारत में घुस गया था।

घर में कैसे घुसा आरोपी?

सैफ पर हमले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा- "अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया।" पुलिस ने बताया है कि जब आरोपी शहजाद ने घर के दोनों सिक्योरिटी गार्ड को गहरी नींद में सोता हुआ पाया तो वह मुख्य दरवाजे से इमारत के अंदर घुस गया। यहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

आरोपी ने जूते उतारे-मोबाइल भी बंद किया

पुलिस के मुताबिक, शोर से बचने के लिए आरोपी शहजाद ने अपने जूतों को उतार कर अपने बैग में रख लिया था। आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर रखा था। जांच में मालूम लगा है कि इमारत के गलियारे में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। बिल्डिंग के दो सिक्योरिटी गार्ड्स में एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था।

अब कैसे हैं सैफ अली खान?

सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने आवास ‘सतगुरु शरण’ पहुंच गए हैं। सैफ मुस्कराते हुए घर लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी में चोट आई जिसके इलाज के लिए उनकी न्यूरोसर्जरी की गई। वहीं, गर्दन और हाथों पर लगे घावों को ठीक करने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अब इस एक्टर की एजेंसी करेगी सैफ अली खान की सुरक्षा! इन सेलेब्स को भी देते हैं सिक्योरिटी

सैफ अली खान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एक्टर के घर की पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement