Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, सामने आए VIDEO

Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, सामने आए VIDEO

सावन के पहले सोमवार के मौके पर देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। सभी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है। बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्त काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 22, 2024 7:57 IST, Updated : Jul 22, 2024 8:05 IST
Sawan 2024- India TV Hindi
Image Source : ANI वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते साधु-संत

नई दिल्ली: आज सावन का पहला सोमवार है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। देशभर में सावन की दस्तक से उत्साह का माहौल है। शिवभक्तों में इसकी एक अलग ही खुशी नजर आ रही है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है और भक्त विधि-विधान से भोलेनाथ का पूजन कर रहे हैं।

उज्जैन के महाकालेश्वर में पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। महादेव को दूध-दही से स्नान करवाया जा रहा है। 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

वाराणसी में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है। इसका भी वीडियो सामने आया है।

हरिद्वार में भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचे हैं। 

नोएडा में भक्तों ने की पूजा

'सावन' महीने के पहले सोमवार के अवसर पर नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है।

गोरखपुर में मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार 

सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर, गोरखपुर में झारखंडी महादेव मंदिर के बाहर भक्तों की बड़ी कतार देखी गई।

महाराष्ट्र में सावन के रंग में रंगे भक्त

सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर पूजा करने के लिए मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement