Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महिला को छूते हुए निकल गया ट्रैवलर, आगे जाकर पलटा; सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज

महिला को छूते हुए निकल गया ट्रैवलर, आगे जाकर पलटा; सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज

दक्षिण कन्नड़ जिले में एक ट्रैवलर अचानक सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में पलट गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Amar Deep Published : Oct 06, 2025 01:06 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 01:06 pm IST
अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो ट्रैवलर।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो ट्रैवलर।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को बचाने के चक्कर में टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि महिला सुरक्षित बच गई है। फिलहाल घायलों को अस्पातल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंपो ट्रैवलर चालक ने सड़क पार कर रही महिला को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैवलर महिला को छूता हुआ निकल गया और आगे जाकर पलट गया।

महिला को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

दरअसल, पूरा मामला दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक का बताया जा रहा है। यहां अलादंगडी में एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पार कर रही महिला को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया और थोड़ी दूर जाकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक यह टेंपो ट्रैवलर गुरुवयनकेरे से अलादंगडी की ओर तेज गति से जा रहा था। तभी एक महिला ने अचानक सड़क पार करने की कोशिश की। सड़क पार कर रही महिला को टकराने से बचाने के लिए, चालक ने गाड़ी मोड़ दी। हालांकि, टेंपो ट्रैवलर फिर भी महिला को छूता हुआ निकल गया और थोड़ी दूर जाकर पलट गया। 

सामने आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज

इस घटना में टेंपो ट्रैवलर महिला को छूता हुआ निकल गया, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। हालांकि महिला को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया और फिर सड़क किनारे लेकर गए। फिलहाल महिला को गंभीर चोट नहीं लगी है। इसके अलावा टेंपो ट्रैवलर के पलटने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रैवलर के चालक को भी चोट लगी है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें-

UP में भी जहरीली कफ सिरप पर लगा बैन, लखनऊ में छापेमारी जारी; सरकार ने दी चेतावनी

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश, चिल्ला कर कहा- सनातन का नहीं चलेगा अपमान

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement