Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Cyber Crime: वीडियो कॉल आएगा... अगर आपने उठाया तो देने पड़ जाएंगे कई लाख रुपये, आप इसके हो सकते हैं शिकार, तो हो जाएं सावधान

Cyber Crime: पूरी दुनिया अब इंटरनेट पर टिक चुकी है। आपके दैनिक जीवन का हर काम लगभग इंटरनेट के जरिए हो रहा है। आपके पैसे का लेन देन हो ये सब इंटरनेट से ही हो रहा है। यानी सरल शब्दों में समझें कि डिजिटल ट्रांजैक्शन आप जैसे फोन पर गूगल पर के माध्यम से करते हैं। इस दौर में आसानी से हम अपने काम को तो कर लेते हैं

Ravi Prashant Written By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: August 04, 2022 14:38 IST
Cyber Crime- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Cyber Crime

Highlights

  • it's you in video यानी इसका मतलब क्या आप है
  • व्यक्ति कॉल करके आपके बैंक से जुड़ी डिटेल्स मांगता है
  • अब यह धंधा इंटरनेट पर शिफ्ट हो गया है

Cyber Crime: पूरी दुनिया अब इंटरनेट पर टिक चुकी है। आपके दैनिक जीवन का हर काम लगभग इंटरनेट के जरिए हो रहा है। आपके पैसे का लेन देन हो ये सब इंटरनेट से ही हो रहा है। यानी सरल शब्दों में समझें कि डिजिटल ट्रांजैक्शन आप जैसे फोन पे, गूगल पे के माध्यम से करते हैं। इस दौर में आसानी से हम अपने काम तो कर लेते हैं लेकिन खतरा भी उतना ही बना होता है। इस जमाने में जब हम बैंक से पैसे निकाल कर घर जाते थे तो सड़कों पर चोर उचक्के छीन लिया करते थे, अब यह धंधा इंटरनेट पर शिफ्ट हो गया है जिसे हम साइबर क्राइम या साइबर फ्रॉड कहते हैं। यानी जो चोर आपको सड़कों पर लुटा करते थे अब घर में बैठकर आपके फोन से पैसे गायब कर दे रहे हैं। एक समूह इंटरनेट पर बैठा है जो आपकी हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए रखा है तो आज हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि कैसे साइबर क्राइम से सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि आपके और दूसरों के साथ इस तरह की घटना ना हो।

वास्तविक घटना पर आधारित

इस संबंध में हमने एक साइबर क्राइम से पीड़ित युवा से बात की नाम ना बताने के शर्त पर हमें जानकारी दिया। उत्तर प्रदेश के छोटे शहर के रहने वाले पीड़ित युवक ने बताया कि मुझे फेसबुक मैसेंजर पर एक लिंक प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि it's you in video यानी इसका मतलब क्या आप इस वीडियो में है। यह मैसेज उनके किसी दोस्त के माध्यम से आया था। जब युवक ने लिंक पर क्लिक किया तो कुछ नहीं मिला लेकिन उनके बैंक से पैसे कटने की नोटिफिकेशन जरूर मिल गई। वहीं दूसरी तरफ उन्हें एक अननोन नंबर से वीडियो कॉल व्हाट्सएप पर आने लगा। बिना सोचे समझे युवक ने जब कॉल को उठाया तो सामने से नग्न अवस्था में एक अश्लील भरा वीडियो चलने लगा कुछ देर के बाद ये वीडियो कॉल कट गया लेकिन थोड़ी ही देर में पीड़ित युवक को कॉल आता है और उसे धमकाया जाता है कि अगर तुम पैसा नहीं देते हो तो तुम्हारी यह वीडियो रिकॉर्ड कर ली गई है और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जाएगी। पीड़ित युवक को काफी फ्रॉड करने वाले ने धमकाया लेकिन युवक ने एक नहीं सुनी उसे ₹1 तक नहीं दिया हालांकि लिंक पर क्लिक करने से उनके खाते से कई हजार रुपए ट्रांजैक्शन हो गए थे। युवक आनन-फानन में साइबर क्राइम में केस दर्ज कराया।

क्या नहीं करे?

हमने जैसा आपको बताया कि और किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है तो आप बिल्कुल नहीं उठाएं। अगर आपका कोई अपना दोस्त फेसबुक पर मैसेंजर के माध्यम से पैसा मांगता है या कोई अटपटा सा लिंक भेजता है तो उस पर आप अपनी प्रतिक्रिया बिल्कुल भी ना दें। वही आपको कोई भी व्यक्ति कॉल करके आपके बैंक से जुड़ी डिटेल्स मांगता है तो आप बिल्कुल भी शेयर ना करें। आमतौर पर देखा जाता है कि केवाईसी कराने के संबंध में कई फेक कॉल आते हैं जिसके माध्यम से फ्रॉड करते हैं और आपसे कई अहम जानकारी ले लेते हैं जिसके बाद आपके खाते से पैसे उड़ाने में कामयाब होते हैं। आप साइबर फ्रॉड से जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। वही आप अगर साइबर फ्रॉड संबंधित वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो मनी माफिया जरूर देखें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement