Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: BJP-NCP सरकार पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- पवार जी, तुस्सी ग्रेट हो

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार की सुबह जबर्दस्त सियासी भूचाल आया। इस भूचाल का सबसे ज्यादा असर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महसूस हुआ होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 23, 2019 9:44 IST
Congress leader Abhishek Manu Singhvi tweets, Pawarji tussi...- India TV Hindi
Congress leader Abhishek Manu Singhvi tweets, Pawarji tussi great ho | PTI

मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजनीति में शनिवार की सुबह जबर्दस्त सियासी भूचाल आया। इस भूचाल का सबसे ज्यादा असर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महसूस हुआ होगा। दरअसल, शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिला दी और एनसीपी नेता अजीत पवार डेप्‍युटी सीएम बने हैं। इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना के नेतृत्‍व में सरकार बनेगी लेकिन रातोंरात बाजी पलट गई। अजित पवार की इस चाल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘पवार जी, तुस्सी ग्रेट हो।’

सभी को हैरत में डालने वाले इस शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तमाम चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। दरअसल, शरद पवार ने गुरुवार की रात को कहा था कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना में इस बात को लेकर सहमति बन गयी है कि उद्धव ठाकरे नई सरकार का नेतृत्व करें। इसी पर सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के बारे में पढ़कर हैरान हूं। पहले लगा कि यह फर्जी खबर है। निजी तौर पर बोल रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत तीन दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी। यह बहुत लंबी चली। मौका दिया गया तो फायदा उठाने वालों ने इसे तुरंत लपक लिया।'


माना जा रहा है कि इसके बाद सिंघवी ने शायद शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘पवार जी तुस्सी ग्रेट है। अगर यही सही है तो आश्चर्यजनक है। अभी भी यकीन नहीं हो रहा।’ हालांकि सिंघवी के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही शरद पवार ने साफ कर दिया कि अजित पवार का फैसला उनका नीजि है और उससे एनसीपी का कोई लेना-देना नहीं है। आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद से सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम हस्तियों ने फडणवीस और पवार को नई सरकार के लिए बधाई और शुभकामना संदेश दिए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement