Friday, March 29, 2024
Advertisement

सरकार ने माना, कश्मीर यात्रा में अलगाववादियों से मिले थे नॉर्वे के पूर्व PM

केंद्र सरकार ने संसद में स्वीकार किया है कि नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री शेल माग्ने बोंदेविक ने बीते 23 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान अलगाववादी संगठनों के गठबंधन ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं से मुलाकात की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 28, 2018 16:44 IST
कश्मीर यात्रा में...- India TV Hindi
कश्मीर यात्रा में अलगाववादियों से मिले थे नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद में स्वीकार किया है कि नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री शेल माग्ने बोंदेविक ने बीते 23 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान अलगाववादी संगठनों के गठबंधन ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं से मुलाकात की और वह पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) भी गए। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया कि बोंदेविक की कश्मीर यात्रा और वहां उनकी ओर से की गई बैठकें आयोजित करने में उसकी कोई भूमिका नहीं थी।

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जावेद अली खान के सवाल के लिखित जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन को बताया कि उपलब्ध सूचना के मुताबिक नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री बोंदेविक बेंगलूर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर (वेद विज्ञान महा विद्यापीठ) के न्योते पर भारत की ‘‘निजी यात्रा’’ पर आए थे। सुषमा ने बताया, ‘‘प्राप्त सूचना के अनुसार, उन्होंने (बोंदेविक ने) 23 नवंबर 2018 को जम्मू-कश्मीर की यात्रा की और कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जम्मू-कश्मीर युवा विकास मंच, ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी सूचना मिली है कि उन्होंने (बोंदेविक ने) 24 से 27 नवंबर 2018 तक पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर की यात्रा की।’’ सुषमा ने स्पष्ट किया कि बोंदेविक की जम्मू-कश्मीर यात्रा या वहां उनकी ओर से की गई बैठकें आयोजित कराने में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं थी।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार के इस दृढ़ और सैद्धांतिक पक्ष में कोई बदलाव नहीं आया है कि भारत और पाकिस्तान अपने सभी लंबित द्विपक्षीय मुद्दों को शिमला समझौता (1972) और लाहौर घोषणा (1999) के अनुसार सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका अथवा मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement