Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग

कैप्टन अमरिंदर सिंह के युवा अध्यक्ष बनाने वाले बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में हैं। समर्थकों की दलील है कि सिंधिया के पास पार्टी के लिए काम करने का अच्छा अनुभव हैं और उनको मौका मिलना चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 08, 2019 17:32 IST
Jyotiraditya Scindia- India TV Hindi
Jyotiraditya Scindia

भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की अपील वाले पोस्टर लगें हैं। ये पोस्टर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से लगाया गया है। इसमें राहुल गांधी से अपील की गई है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व सौंपा जाए। कैप्टन अमरिंदर सिंह के युवा अध्यक्ष बनाने वाले बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में हैं। समर्थकों की दलील है कि सिंधिया के पास पार्टी के लिए काम करने का अच्छा अनुभव हैं और उनको मौका मिलना चाहिए।

Related Stories

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे को लेकर एक खुला पत्र लिखा था जिसे राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया था। राहुल गांधी उसमें लिखा था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की मैं जिम्मेदारी लेता हूं। हमारी पार्टी के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है। इस कारण से मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है।

राहुल गांधी ने लिखा था कि कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए गर्व का विषय है जिस पार्टी की नीतियां और सिद्धातों से देश का विकास हुआ है. मैं देश और पार्टी से मिले प्यार के लिए आभारी हूं। 2019 में मिली हार के लिए पार्टी को पुर्नसंगठित करने की जरूरत है। पार्टी की हार के लिए सामूहिक तौर पर लोगों को कठिन निर्णय लेने होंगे। यह बेहद गलत होगा कि पार्टी की हार के लिए सबको जिम्मेदार ठहराया जाए, लेकिन पार्टी अध्यक्ष होने की वजह से मैं अपनी जिम्मेदारी से भागूं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement