Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से निलंबित, 'अमर्यादित' आचरण पर सभापति ने कही ये बात

लोकसभा से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत सभापति ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का बर्ताव सदन के अनुरूप नहीं था।

Avinash Rai Written By: Avinash Rai
Updated on: August 10, 2023 19:57 IST
Adhir Ranjan Chowdhary suspended from Lok Sabha Chairman said Your behavior is not in accordance wit- India TV Hindi
Image Source : PTI अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से अस्वीकार कर दिया गया है। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन तब तक के लिए किया गया है जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती। जानकारी के मुताबिक यह मामला प्रिविलेज समिति के पास लंबित है। इस मामले की जांच होने तक अधीर रंजन चौधरी सस्पेंड रहेंगे। अधीर रंजन को लेकर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता हर बार देश की छवि को खराब करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमने उसी दौरान उनसे माफी की मांग की थी, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। इसके बाद अधीर रंजन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसे स्पीकार ने स्वीकार कर लिया।' सभापति ने भी यह कहा कि अधीर रंजन चौधरी का बर्ताव सदन के अनुरूप नहीं था। 

अधीर रंजन चौधरी की पीएम मोदी ने ली चुटकी

सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अधीर रंजन चौधरी गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं। न जानें क्यों कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है। क्या पता दफ्तर से फोन आया हो। बता दें कि गौरव गोगोई के बयान पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि हम अधीर रंजन चौधरी को लेकर पूरी संवेदना रखते हैं। 

पीएम मोदी पर अधीर रंजन ने साधा निशाना

बता दें कि सभापति ने ध्वनि मत के आधार पर भाजपा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। इससे पहले आज दिन की शुरुआत में अधीर रंजन चौधरी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये अविश्वास प्रस्ताव की ही ताकत है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में खींच लाई है। बता दें कि सदन की कार्यवाही को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। इसी कड़ी में जांच पूरा होने तक अधीर रंजन चौधरी निलंबित रहेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement