Monday, May 13, 2024
Advertisement

Bengaluru Opposition Meeting: मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दल, आज होगी महाबैठक

2024 के लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय है। ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: July 18, 2023 7:47 IST
Bengaluru Opposition Meeting- India TV Hindi
Image Source : PTI आज होगी महाबैठक

Bengaluru Opposition Meeting: साल 2024 के चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और वह अपनी-अपनी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं। गौरतलब है कि सोमवार को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक की शुरुआत हो चुकी है। आज इस बैठक का दूसरा चरण है, जिसमें तमाम पार्टियों के नेता जुड़ेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई में बेंगलुरू में ये 2 दिन की बैठक हो रही है। 

बीजेपी और कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी!

आगामी लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां 26 विपक्षी दल अपने मतभेदों को सुलझाने और भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए एक साथ मिलकर बीजेपी को चुनौती पेश करने के लिए सोमवार और मंगलवार (17-18 जुलाई) को बेंगलुरु में हैं, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में एक मेगा बैठक की घोषणा की है। उम्मीद है कि करीब 30 पार्टियां गठबंधन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करेंगी।

विपक्ष की बैठक का 2 दिवसीय एजेंडा क्या है?

  • 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए कमेटी का गठन करना।
  • अलग-अलग पार्टियों के सम्मेलन, रैलियों को देखते हुए दो दलों के बीच मतभेदों को दूर करना।
  • राज्यों के आधार पर सीट शेयरिंग के मामले पर चर्चा की जाएगी।
  • बैठक में ईवीएम पर चर्चा होगी और चुनाव आयोग को सुझाव देने के लिए प्वाइंट्स बनेंगे।
  • अभी गठबंधन का नाम पीडीए है। इस गठबंधन को क्या नया नाम दिया जा सकता है इस पर भी चर्चा होगी।
  • इस गठबंधन के लिए एक ऑफिस तय करने पर भी इस बैठक में बात होगी। 

विपक्ष की बैठक में इन पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)
  • द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
  • आम आदमी पार्टी (आप)
  • समाजवादी पार्टी (सपा)
  • तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी)
  • राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)
  • राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
  • जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
  • शिव सेना (यूबीटी)
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
  • ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी)
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई-एमएल)
  • रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
  • विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)
  • जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)
  • जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP)
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
  • केरल कांग्रेस (जोसेफ)
  • केरल कांग्रेस (मणि)
  • मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
  • कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)
  • अपना दल (के)
  • मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)

ये भी पढ़ें: 

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

18 महीने की बच्ची को पिता ने नहर में फेंका, कांवड़िए ने बचाई जान, सामने आई ये कहानी

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement