Friday, March 29, 2024
Advertisement

Karnataka: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की नाश्ता पार्टी, आपसी दरार को मिटाने की है कोशिश

Karnataka: दोनों नेताओं के साथ नाश्ते की बैठक में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आई दरार की ख़बरों का खंडन और कार्यकर्ताओं में सब कुछ ठीक होने का संदेश देने के लिए यह बैठक हुई।

Sudhanshu Gaur Edited By: Sudhanshu Gaur
Published on: July 09, 2022 9:56 IST
DK Shivakumar and Siddaramaiah- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@SIDDARAMAIAH DK Shivakumar and Siddaramaiah

Highlights

  • साल 2023 में होने हैं राज्य में विधासभा चुनाव
  • सिद्धारमैया रह चुके हैं राज्य के पूर्व सीएम
  • डीके शिवकुमार कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष हैं

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस में चल रही दरार को खत्म करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। दरार को खत्म की पहल पूर्व सीएम सिद्धारमैया की तरफ से की गई। शुक्रवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार को नाश्ते के लिए उन्होंने अपने घर आमंत्रित किया। दोनों नेताओं के साथ नाश्ते की बैठक में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आई दरार की ख़बरों का खंडन और कार्यकर्ताओं में सब कुछ ठीक होने का संदेश देने के लिए यह बैठक हुई। मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि हम पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और संगठन बनाने और चुनावों का सामना करने के लिए मिले।

डीके शिवकुमार का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों नेताओं में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आगामी चुनावों में दोनों नेता चाहते हैं कि पार्टी उनके चेहरे पर चुनाव लड़े। जिसके लिए दोनों नेता शक्ति प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। बता दें कि 3 अगस्त को सिद्धारमैया के समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री के 75वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए 'सिद्धारमहोत्सव' का आयोजन कर रहे हैं।

2023 का चुनाव सिद्धारमैया का आखिरी चुनाव 

इससे पहले शिवकुमार ने गुरुवार को कहा था कि यह कार्यक्रम पार्टी की छत्रछाया में होगा, क्योंकि अन्य राष्ट्रीय और राज्य नेताओं के साथ राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। इस आयोजन को कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए सिद्धारमैया को कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने घोषणा की थी कि 2023 में होने वाला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा।

इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह कार्यक्रम एक राजनीतिक संदेश होगा, क्या हमारे 5 साल के कार्यकाल की राजनीति में हमारी उपलब्धियों को गिनाना नहीं जाना चाहिए। क्या मेरे राजनीतिक सफर को याद करना राजनीति नहीं है? राजनीति के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता है।’

सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि उन्होंने इस आयोजन को सिद्धारमहोत्सव नहीं कहा, बल्कि मीडिया ने ही किसी और के द्वारा बनाए गए शब्द को उठाया है। बता दें कि सिद्धारमैया के समर्थकों ने 3 अगस्त को दावणगेरे में एक विशाल कार्यक्रम की योजना बनायी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement