Thursday, May 02, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: क्या वाराणसी में PM मोदी के लिए मुश्किल पैदा कर पाएंगे कांग्रेस के अजय राय? जानें समीकरण

Hot seats in Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में यूपी की वाराणसी सीट एक बार फिर सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अजय पिछले चुनाव लगातार हार चुके हैं।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 16, 2024 17:17 IST
Lok Sabha Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX वाराणसी में PM मोदी और अजय राय आमने सामने

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूपी की वाराणसी सीट एक बार फिर आकर्षण का केंद्र है क्योंकि यहां से पीएम मोदी फिर से बीजेपी से उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मैदान में हैं। पिछले 2 लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने इस सीट से शानदार जीत हासिल की है। इस बार के चुनाव के नतीजे क्या होंगे, यह तो समय आने पर ही पता लगेगा लेकिन अजय राय का एक बार फिर पीएम के खिलाफ मैदान में उतरना चर्चा का विषय बना हुआ है।

2019 के लोकसभा चुनावों के क्या थे नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने शानदार जीत हासिल की थी। उनकी जीत का अंतर 45.2% था। पीएम मोदी को कुल 6,74,664 वोट (63.6% वोट शेयर) मिले थे।  वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रही थी। उसे 18.4% वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर  कांग्रेस के अजय राय रहे थे। उन्हें 14.4% वोट मिले थे।

2014 के लोकसभा चुनाव का क्या था परिणाम?

2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे। उनका वोट शेयर 56.4% था। इस दौरान उनके खिलाफ AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल थे, जो दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें 20.3% वोट मिले थे। कांग्रेस के अजय राय को 7.3% वोट मिले थे और वह इस चुनाव में भी तीसरे स्थान पर रहे थे। 

2009 के चुनाव में इस सीट के क्या थे नतीजे?

2009 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी जीते थे। उन्हें 30.5% वोट मिले थे। इस दौरान दूसरे नंबर पर बीएसपी रही थी, जिसे 27.9% वोट मिले थे। इस दौरान बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए अजय राय को 18.6% वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रहे थे। 

बीजेपी का गढ़ है वाराणसी, 1975 के बाद 7 बार जीती बीजेपी

वाराणसी को दशकों से बीजेपी का गढ़ माना जाता है। पिछले दो चुनाव पीएम मोदी ने जीते, वहीं साल 2009 का चुनाव मुरली मनोहर जोशी ने जीता। साल 1975 के बाद से इस सीट पर बीजेपी ने 7 बार जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस ने ये सीट 6 बार जीती है। एक हार को छोड़कर साल 1991 के बाद से बीजेपी यहां पर अपना झंडा गाड़े हुए है। कांग्रेस ने 2004 में यहां से जीत हासिल की थी।

वाराणसी में किस धर्म के कितने लोग?

वाराणसी का हिंदू धर्म से गहरा नाता है, इसलिए यहां हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा है। यहां 75 फीसदी हिंदू हैं और 20 फीसदी मुस्लिम हैं। अन्य धर्मों के लोग महज 5 फीसदी हैं। यहां की शहरी आबादी की संख्या 65% प्रतिशत और ग्रामीण आबादी की संख्या 35% है। यहां के कुल निवासियों में अनुसूचित जनजाति (ST) से 10.1% और अनुसूचित जाति (SC) से 0.7% हैं।

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज की, जेल में ही रहना होगा, जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट

'मोदी सरकार में एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता चीन', गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement