Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. '84 साल का हो जाऊं या 90 का लेकिन महाराष्ट्र को...', शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

'84 साल का हो जाऊं या 90 का लेकिन महाराष्ट्र को...', शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में राजनीति तेज हो गई है। मंगलवार को शरद पवार ने कहा है कि मैं 84 साल का हो जाऊं या 90 का लेकिन रुकने वाला नहीं हूं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 15, 2024 18:37 IST, Updated : Oct 15, 2024 18:56 IST
शरद पवार का बड़ा बयान। - India TV Hindi
Image Source : PTI शरद पवार का बड़ा बयान।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान हो चुका है। राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग होगी और 23 नवंबर की तारीख को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। चुनाव की तारीख सामने आते ही राज्य में राजनीतिक एक्टिविटी तेज हो गई है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान जारी किया है। शरद पवार ने कहा है कि चाहे 84 वर्ष का हो जाऊं या 90, यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा। आइए जानते हैं कि पवार ने ऐसा क्यों कहा है।

यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा- शरद पवार

शरद पवार ने कहा है कि जब तक वह महाराष्ट्र को सही रास्ते पर न ले आए तब तक आराम से नहीं बैठेंगे। चाहे इस काम को पूरा करने तक वह कितने ही बूढ़े क्यों न हो जाएं। सतारा जिले में एक सभा में शरद पवार ने कहा कि चाहे 84 वर्ष का हो जाऊं या 90, यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा। सभा में शरद पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप भी लगाया है।

मुझे मदद मिलने का भरोसा है- शरद पवार

शरद पवार ने ने कह है कि बैनर पर उन्हें 84 साल का बूढ़ा आदमी बताया गया था। पवार ने कहा कि आप चिंता मत करिए क्योंकि चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, यह बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं। यह बूढ़ा आदमी राज्य को सही रास्ते पर लाने तक रुकेगा नहीं और मुझे आपकी मदद मिलने का भरोसा है।

यहां देखें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
  • मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)  (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें वोटिंग और रिजल्ट की तारीख


 Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किस सीट पर कब है वोटिंग, पढ़ें चुनाव और रिजल्ट की तारीख

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement