Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'हालात पक्ष में हों तो नाचने की जरूरत नहीं', दिल्ली में BJP की जीत पर मदनी की मुसलमानों को सलाह

'हालात पक्ष में हों तो नाचने की जरूरत नहीं', दिल्ली में BJP की जीत पर मदनी की मुसलमानों को सलाह

दिल्ली में भाजपा को मिली जीत के बाद जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी ने मुसलमानों को कहा है हालात पक्ष में हो तो नाचने की जरूरत नहीं, औऱ खिलाफ़ हो तो गमगीन होने की जरूरत नहीं है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 11, 2025 13:56 IST, Updated : Feb 12, 2025 6:45 IST
महमूद मदनी का बड़ा बयान
Image Source : FILE PHOTO महमूद मदनी का बड़ा बयान

दिल्ली विधानसभा में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी ने कहा, खदशात ( आशंकाए ) औऱ उम्मीदें ज़िन्दगी के साथ हैं, मुसलमानों को हौसला रखना चाहिए। हालात माफ़ीक़( पक्ष ) में हो तो नाचने की जरूरत नहीं औऱ खिलाफ़ हो तो अफसुरदा (गमगीन ) होने की जरूरत नहीं है। मदनी ने आगे कहा कि पहाड़ हो या दरिया हमारा रास्ता नहीं रोक सकते..हमने इस मुल्क को सोच समझकर चूज किया है, ये हमारा वतन है।

मुस्तफाबाद का नाम बदलने की खबरों पर बोले

मदनी ने भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के उस बयान पर, जिसपर उन्होंने कहा था कि मुस्तफाबाद का नाम बदल देंगे। इसपर मदनी ने कहा कि नाम तो देवबंद का भी बदल रहे थे औऱ बदल भी दें तो क्या दिक्कत है। बस काम अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की, इंसाफ, बराबरी, इज़्ज़त सारी जनता का बाकी रहना चाहिए। बराबरी के अधिकार रहने चाहिए..किसी कौम की सुप्रीमैसी डेवलप की जाए ये हमें मंज़ूर नहीं है।
 
मुस्तफाबाद का नाम होगा शिवपुरी या शिव विहार 

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट पर जीत दर्ज की है और उन्होंने अब इस सीट का नाम बदलने की ठान ली है। मुस्तफाबाद के नाम बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट का नाम  हम जरूर बदलेंगे। नाम बदलने की ठोस वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं दूसरी तरफ 42 फीसदी लोग हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हमें पहले 58 फीसदी लोगों का सम्मान करना चाहिए और इसीलिए इसका नाम बदल देना चाहिए। इस सीट का नाम शिवपुरी या शिव विहार कर देंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement