Friday, May 03, 2024
Advertisement

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया भाग

G-20 शिखर सम्मेलन की व्यापक सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: September 13, 2023 22:18 IST
पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई/फाइल पीएम मोदी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर शरद पवार के घर पर इंडिया अलायंस की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई तो वहीं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज ही बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लिया।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।  G20 के सफल आयोजन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया। इससे पहले पीएम मोदी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

बीजेपी हेडक्वार्टर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य सीनियर नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक  केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मे मध्य प्रदेश की लगभग 25 सीटों पे मंथन हुआ, जल्द इन 25 सीटों के उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया जाएगा।

चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान

इससे पहले पिछले महीने भी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें मध्य प्रदेश की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। इस बार पार्टी ने पुरानी सभी परंपराओं को तोडते हुए चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढड़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement