Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बंदूक की भाषा समझने वालों को उसी तरह मिले जवाब: योगी आदित्यनाथ

बंदूक की भाषा समझने वालों को उसी तरह मिले जवाब: योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा, सुरक्षा की गारंटी हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए लेकिन जो लोग समाज का माहौल बिगाडना चाहते हैं...

Reported by: Bhasha
Published : February 08, 2018 22:18 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
yogi adityanath

गोरखपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि जो लोग समाज का माहौल बिगाडना चाहते हैं और बंदूक की भाषा समझने वालों को उसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए। योगी ने कहा, ''सुरक्षा की गारंटी हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए लेकिन जो लोग समाज का माहौल बिगाडना चाहते हैं, जिन लोगों को बंदूक की नोंक पर विश्वास है, उन्हें बंदूक की भाषा में ही जवाब भी दिया जाना चाहिए। ये मैं प्रशासन से कहूंगा कि इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है।''

उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा, ''लाल टोपी पहनकर किसी को भी अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती है। संसदीय मर्यादा तार तार करने की छूट नहीं दी जा सकती... मैं सलाह दूंगा कि समय रहते सुधरें नहीं तो प्रदेश की जनता उन्हें सुधार ही रही है।''

इससे पहले लखनऊ में योगी ने संवाददाताओं से कहा, ''विपक्षी नेताओं का अशिष्ट, असंसदीय, अभद्र और अशोभनीय आचरण निन्दनीय है।'' उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से संसदीय परंपरा टूटती है । ''...कागज के गोले फेंके गए, गुब्बारे उड़ाए गए। सपा के सदस्यों ने अपने नेताओं की मौजूदगी में राज्यपाल के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग किया। यह असंसदीय आचरण है और निन्दनीय कृत्य भी।''

योगी ने कहा कि यह आचरण अराजकता का संकेत देती है, जो राज्य में पूर्व के शासन में था। उन्होंने कहा, ''इन लोगों (सपा) को अराजकता की मनोवृत्ति से बाहर आना बाकी है, जिसकी अनुमति उन्होंने राज्य में दी थी...वे नहीं चाहते कि सदन अराजकता से मुक्त हो।''

मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के भवन और कलेसर से नौसाद चौराहा तक एलईडी रोड लाइट का उद्घाटन किया। उन्होंने जिले में सहजनवा क्षेत्र के हरदी गांव में सरकारी पालिटे​क्निक की आधा​रशिला भी रखी। योगी ने कहा, ''विकास ही संपन्नता का एकमात्र रास्ता है। पालिटेक्निक चालू होने के बाद युवाओं को अपने क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का अवसर मिलेगा। यदि हम गांवों से पलायन रोकना चाहते हैं तो हमें गांवों का विकास करना होगा।''

उन्होंने कहा कि पूर्व की प्रदेश सरकारें तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करती थीं। सपा सरकार की बूचड़खानों में ज्यादा रूचि थी और हम विकास में रूचि रखते हैं। जिस जगह सपा सरकार बूचड़खाना खोलना चाहती थी, हम वहां विकास के द्वार खोलेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement