Friday, March 29, 2024
Advertisement

नोएडा: बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठे सोसाइटी के लोग

सेक्टर 77 स्थित स्काईटेक मेट्रॉट में रहनेवाले लोग बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठ गए। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों से बिजली बिल से मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 08, 2017 22:14 IST
Noida builder- India TV Hindi
Noida builder

नोएडा: सेक्टर 77 स्थित स्काईटेक मेट्रॉट में रहनेवाले लोग बिल्डर से परेशान होकर धरने पर बैठ गए। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों से बिजली बिल से मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है। निवासियों ने इस मामले को लेकर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग करने के साथ ही बिजली विभाग से जांच कराने की भी मांग की है। 

इस सोसायटी के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बिल्डर फ्लैटों में लगे बिजली के मीटर से मेंटेनेंस शुल्क वसूलता है जो कि पूरी तरह से गलत है। जो शुल्क वसूला जाता है वह बहुत अधिक है और उसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। निवासियों का आरोप है कि बिजली बिल के बारे में जानकारी मांगने पर बिल्डर की तरफ से कोई जानकारी भी नहीं दी जाती है। वहीं बिल्डर से जब लोग मिलना चाहते हैं तो शहर में नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। बिल्डर के इस व्यवहार से परेशान होकर लोग धरने पर बैठ गए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement