Thursday, April 18, 2024
Advertisement

कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंची 3 बुजुर्ग महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका! एक की हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के शामली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के कांधला कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करोना का टीका लगवाने गई तीन महिलाओं को एंटी रेबीज का टीका लगा दिया गया जिसकी शिकायत सीएमओ से की गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 09, 2021 13:27 IST
कोरोना वैक्सीन लगवाने...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंची 3 बुजुर्ग महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका! एक की हालत बिगड़ी

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के कांधला कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करोना का टीका लगवाने गई तीन महिलाओं को एंटी रेबीज का टीका लगा दिया गया जिसकी शिकायत सीएमओ से की गई है। जब एक महिला की तबीयत खराब हुई तब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का पता चला। इस लापरवाही के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

सीएमओ डॉक्टर संजय का कहना कि परिजनों की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। मोहल्ला सराय विज्ञान निवासी सरोज (70) पत्नी स्वर्गीय जगदीश, रेलवे मंडी निवासी अनारकली (72) और सत्यवती (62) के साथ सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने गई थी। घर आने पर सरोज को तेज चक्कर आने और घबराहट होने पर परिजन उसे निजी चिकित्सालय के पास ले गए।

जब पर्चे को देखा तो उस पर एंटी रेबीज वैक्सीन लिखा हुआ था। बाद में जब अन्य दोनों महिलाओं के पर्चे देखे गए तो उन पर भी एंटी रैबीज वैक्सीन लिखा हुआ था।  स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विजेंद्र सिंह का कहना है कि तीन महिलाओं को एंटी रेबीज लगाने का मामला संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है।

कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रेबीज़ का इंजेक्शन लगाने के मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एसडीएम कैराना व एसीएमओ को जांच अधिकारी बनाते हुए जांच सौंपी है, जिसमें उन्होंने कांधला सीएससी पहुंचकर पूरी घटना की जांच करते हुए, शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर शाम तक रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि यदि उक्त मामले में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement