Saturday, May 04, 2024
Advertisement

योगी सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में रिकॉर्ड 28 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉनिटरिंग के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया। कोविन पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम (27 अगस्त, 2021) 7.45 बजे तक 6.94 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लग चुका है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 28, 2021 13:11 IST
योगी सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO योगी सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉनिटरिंग के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया। कोविन पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम (27 अगस्त, 2021) 7.45 बजे तक 6.94 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। यूपी में सबसे ज्यादा 1 दिन में रिकॉर्ड 28 लाख 62 हजार 649 टीके लगाए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के 18 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 61 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 14 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 329 है। अब तक 07 करोड़ 15 लाख 21 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 02 लाख 32 हजार 28 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 27 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 83 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement