Thursday, April 25, 2024
Advertisement

UP News: अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला, विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी को अगले लोकसभा चुनाव की बताया तैयारी

UP News: पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्‍ली में सरकार के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ हुई कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि किसी पर भी झूठे मुकदमे लग सकते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 22, 2022 17:15 IST
File Photo Samajwadi Party President Akhilesh Yadav - India TV Hindi
Image Source : PTI File Photo Samajwadi Party President Akhilesh Yadav

Highlights

  • भाजपा बेरोजगारी का जवाब नहीं देना चाहती: अखिलेश
  • "महंगाई के लगातार बढ़ने का जवाब नहीं है इनके(भाजपा) पास"
  • "तमाम नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लगा कर सरकार ने उन्हें जेल भेजा है"

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्‍सा करार देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे बुनियादी सवालों का जवाब देने से बचने के मकसद से जनता का ध्‍यान हटाने के लिए विपक्षी नेताओं को चिह्नित कर झूठे मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। 

यादव ने साल 1998 में बलवा और चक्‍का जाम के एक मामले में गत जुलाई में जेल भेजे गए सपा विधायक रमाकांत यादव से जेल में मुलाकात की। रमाकांत से मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि रमाकांत को 20 साल से ज्‍यादा पुराने मामले में जानबूझकर सरकार के इशारे पर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लगातार उनके खिलाफ झूठे मुकदमे सरकार के इशारे पर दर्ज किए जा रहे हैं और सरकार चाहती है कि वह जेल से नहीं निकल पाएं। 

लगातार बढ़ती मंहगाई का जवाब नहीं है इनके पास

सपा प्रमुख ने मामले को भाजपा की वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ते हुए कहा, ''देश में जो दिखाई दे रहा है, पता नहीं भाजपा क्यों 2024 की अभी से तैयारी कर रही है। विपक्ष के लोगों पर झूठे मुकदमे लगाना, उनके ऊपर प्रशासन से गलत कार्रवाई कराना, यह (भाजपा) 2024 की तैयारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि ये बेरोजगारी का जवाब नहीं देना चाहते, महंगाई क्यों लगातार बढ़ती चली जा रही है, उसका जवाब नहीं है इनके पास, इसीलिए जानबूझकर जनता का ध्यान हटाने के लिए और विपक्ष के नेता आवाज ना उठाएं इसीलिए उन्‍हें चिन्हित कर करके उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है।'' 

किसी पर भी लग सकते हैं झूठे मुकदमे 

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दिल्‍ली में आप आदमी पार्टी सरकार के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ हुई कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा ''किसी पर भी झूठे मुकदमे लग सकते हैं। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स कह रहा है कि दिल्ली में शिक्षा बेहतर हुई है लेकिन सरकार स्वीकार नहीं कर पा रही है। देखिए क्या मुकदमा लगा दिया।'' उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपना सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद और बड़ा फैसला लेकर सरकार के खिलाफ खड़ी दिखाई देगी। यादव ने कहा कि चाहे आजमगढ़ में रमाकांत यादव हो या रामपुर में आजम खां हों, दोनों पर झूठे मुकदमे लगाए गए। केवल इन दो नेताओं को नहीं, तमाम नेता हैं जिनके खिलाफ झूठे मुकदमे लगा कर सरकार ने उन्हें जेल भेजा है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement