Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. किश्तवाड़ पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की, जानकारी देने पर मिलेगा 5 लाख रुपये इनाम

किश्तवाड़ पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की, जानकारी देने पर मिलेगा 5 लाख रुपये इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में चार सक्रिय आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कीं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 18, 2025 22:00 IST, Updated : Jan 18, 2025 22:08 IST
किश्तवाड़ पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की
Image Source : ANI किश्तवाड़ पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की

किश्तवाड़: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शनिवार को चार एक्टिव आतंकवादियों का एक पोस्टर जारी किया। इसमें यह भी घोषणा की गई कि प्रत्येक आतंकवादी के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस द्वारा जारी किए गए पोस्टर के अनुसार, संदिग्धों की पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और अज्ञात शायद बाशा के रूप में की गई है। पुलिस ने तस्वीरें उर्दू और अंग्रेजी दोनों भाषा के पोस्टर के माध्यम से सार्वजनिक की हैं। पुलिस ने आम जनता से जानकारी साझा करने का आग्रह किया गया। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। 

आतंकवादियों की संपत्तियों को किया गया था कुर्क 

पुलिस ने बताया कि नवंबर 2024 में जम्मू-कश्मीर में जिला पुलिस किश्तवाड़ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सक्रिय सात फरार आतंकवादियों की संपत्तियों को कुर्क किया था। इसी महीने में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ से जुड़े मामले में 8 जगहों पर छापेमारी की थी। एनआईए की छापेमारी रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में विभिन्न स्थानों पर की गई। नवंबर में भी आतंकवादियों ने किश्तवाड़ जिले में दो ग्राम रक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई। वे जंगल में अपने मवेशी चराने गये थे। 

किश्तवाड़ पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की

Image Source : ANI
किश्तवाड़ पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की

किश्तवाड़ में हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि किश्तवाड़ और अन्य जिले पिछले साल आतंकवादी हमलों से दहल गए थे क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी आकाओं ने जम्मू क्षेत्र के शांतिपूर्ण क्षेत्रों में आतंकवाद फैलाने के अपने प्रयास जारी रखे थे। 

दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में मीरान साहिब क्षेत्र में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और बलोल ब्रिज, रिंग रोड, मीरान के पास 12 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ (चिट्टा) बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इरफान हुसैन (डीपीएल पुंछ में तैनात एसपीओ) और सज्जाद हुसैन शाह के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

 

इनपुट- एएनआई 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement