Sunday, February 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे श्रीनगर के लोग, लाल चौक पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO

गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे श्रीनगर के लोग, लाल चौक पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जमकर डांस किया है और इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग देशभक्ति के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 26, 2025 9:10 IST, Updated : Jan 26, 2025 9:26 IST
Republic Day
Image Source : ANI श्रीनगर में लाल चौक पर लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जमकर डांस किया

श्रीनगर: देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्साह नजर आ रहा है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जमकर डांस किया है और इसका वीडियो भी सामने आया है। 

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई 

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गणतंत्र के संस्थापकों द्वारा हमें सौंपा गया संविधान हमारा मार्गदर्शक बना रहे और हममें से जिन लोगों ने इसकी रक्षा करने की शपथ ली है वे अभी और हमेशा अपनी शपथ पर खरे उतरें।'

देशभर में मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस

देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम है। आज देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो हैं। जगह-जगह झंडा फहराया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई राज्यों के सीएम अपने-अपने राज्य में अब तक झंडा फहरा चुके हैं। 

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने कहा, 'गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement