Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कड़ाके की सर्दी की चपेट में कश्मीर, शून्य से नीचे लुढका पारा, जम्मू में भी ठंड से बुरा हाल

कड़ाके की सर्दी की चपेट में कश्मीर, शून्य से नीचे लुढका पारा, जम्मू में भी ठंड से बुरा हाल

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान लुढक कर शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 25 जनवरी से 31 जनवरी तक घाटी में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 22, 2024 21:08 IST, Updated : Jan 22, 2024 21:10 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। घाटी के ज्यादातर इलाकों में तापमान लुढक कर शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 25 जनवरी से 31 जनवरी तक घाटी में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। कश्मीर में वर्तमान में 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लई-कलां' जारी है। इन दिनों क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है, जिससे जल निकायों के साथ-साथ पाइप में भी पानी जम जाता है।

घाटी में 'चिल्लई-कलां' जारी

21 दिसंबर को शुरू हुई 'चिल्लई-कलां' 30 जनवरी को समाप्त होगी। इस अवधि के दौरान कश्मीर में पहाड़ों में बारहमासी जल भंडारों को भरने के लिए पर्याप्त बर्फबारी होती है, जो गर्मियों के महीनों के दौरान नदियों, झरनों और झीलों को बनाए रखते हैं। दुर्भाग्य से इस बार चिल्लई कलां के दौरान कोई खास बर्फबारी नहीं हुई। निकट भविष्य में बर्फबारी की कोई संभावना नहीं होने के कारण सोमवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से 5.3 डिग्री नीचे पहुंच गया, जबकि गुलमर्ग में तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में माइनस 16.7 और कारगिल में माइनस 12.4 तापमान रहा। 

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू में कितना लुढका पारा?

वहीं, जम्मू में सोमवार को असामान्य रूप से कम तापमान से जनजीवन प्रभावित हुआ। जम्मू शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था, जबकि रविवार को जम्मू में अधिकतम तापमान 7.8 डिग्री था, जो सामान्य से काफी नीचे था। कटरा में 3, बटोट में 2.2, भद्रवाह में 0.2 और बनिहाल में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1 डिग्री नीचे रहा।

- IANS इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement