Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. महिलाओं को 2500 रुपए, 450 रुपए में सिलेंडर और सरना धर्म कोड, झारखंड में I.N.D.I.A. ब्लॉक ने दीं 7 गारंटियां

महिलाओं को 2500 रुपए, 450 रुपए में सिलेंडर और सरना धर्म कोड, झारखंड में I.N.D.I.A. ब्लॉक ने दीं 7 गारंटियां

साझा प्रेस कांफ्रेंस में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि चुनाव के बाद आने वाली सरकार में हम किन चीजों को लेकर आगे चलेंगे, उसके विषय में आपके सामने हमने 7 गारंटियां पेश की गई हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 05, 2024 18:35 IST, Updated : Nov 05, 2024 19:13 IST
इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र जारी- India TV Hindi
Image Source : X@INCINDIA/X (SCREENGRAB) इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र जारी

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार JMM और कांग्रेस ने मिलकर इंडिया गठबंधन की 7 गारंटियों की घोषणा की। इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे। झारखंड में अगर INDI अलायंस की सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी, प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन का वादा किया गया। खास तौर पर महिलाओं के लिए हेमंत सोरेन ने मइया गारंटी का ऐलान किया है। इसके तहत 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

जनता से किए ये प्रमुख वादे

इंडिया गठबंधन ने जनता से वादा किया है कि सरकार बनने पर मईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी। यानी साल भर में महिलाओं को 30 हजार रुपये दिया जाएगा। साथ ही गरीब परिवारों को सात किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में दिया जाएगा।

इंडिया गठबंधन ने सात गारंटी का किया ऐलान

इंडिया गठबंधन ने वादा किया है कि झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। धान के MSP को 2,400 से बढ़ाकर 3,200 रुपये करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी। 

इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा

इसके साथ ही राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

साथ ही 1932 के स्खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित किया जाएगा। 

इंडिया गठबंधन की सात गारंटी

  1. गारंटी 1932 आधारित खतियान कीः 1932 के स्खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।
  2. गारंटी मंईयां सम्मान कीः दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।
  3. गारंटी सामाजिक न्याय कीः एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।
  4.  गारंटी खाद्य सुरक्षा कीः राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा। 
  5.  गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा कीः झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  6.  गारंटी शिक्षा कीः राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
  7.  गारंटी किसान कल्याण कीः धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement