Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. JMM नेता ने हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस को दी ये खास नसीहत, राहुल गांधी पर भी बोले

JMM नेता ने हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस को दी ये खास नसीहत, राहुल गांधी पर भी बोले

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर उसे नसीहत दी है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी पिछली गलतियों को नहीं दोहराएगी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 11, 2024 23:03 IST, Updated : Oct 11, 2024 23:03 IST
JMM Leader, JMM Leader Congress JMM Leader News- India TV Hindi
Image Source : ANI JMM नेता मनोज सिंह।

रांची: झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले सूबे में झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी कि JMM ने कांग्रेस को ‘अति आत्मविश्वास’ से बचने की नसीहत दी है। बता दें कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी ने सभी संभावनाओं को पीछे छोड़ते हुए सूबे में अपना परचम लहरा दिया। इसके बाद से कांग्रेस के अलग-अलग सहयोगी दलों ने इस संबंध में टिप्पणियां की हैं जिनमें अधिकांश कांग्रेस के ‘अति आत्मविश्वास’ की ओर ही इशारा करती हुई दिखी हैं। झारखंड में भी अगले कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सूबे में JMM और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में है।

‘राहुल जी ने अपनी पार्टी के बारे में बेहतर ही बोला होगा’

JMM नेता मनोज पांडेय से जब राहुल गांधी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने हार के लिए पार्टी नेताओं के खुद के स्वार्थ को जिम्मेदार ठहराया था, उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के बारे में बोला है, अपने संगठन के बारे में बोला है, तो बेहतर ही बोला होगा। उन्होंने आंकलन किया और उनको लगा कि हार का कारण एक ये भी हो सकता है, तो उस पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की। मुझे लगता है आने वाले दिनों में और राज्यों में चुनाव हैं तो कांग्रेस इससे सबक लेगी। पार्टी पिछली गलतियों को नहीं दोहराएगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं।'

‘कांग्रेस गलती न दोहराए, अति आत्मविश्वास में न रहें’

जब मनोज सिंह से पूछा गया कि बहुत बार ऐसा होता क्यों होता है कि कांग्रेस जीत रही होती है, जनता वोट देना चाह रही होती है, फिर जीत नहीं पाती है, उन्होंने जवाब दिया, 'देखिए, कुछ तो खामिया होंगी। मुझे लगता है कि इसका आंकलन तो खुद कांग्रेस पार्टी को करना होगा। लेकिन अगर वोट प्रतिशत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो पिछले चुनाव की तुलना में 11 फीसदी वोट कांग्रेस का बढ़ा है। यह एक बहुत सुखद संकेत है। सिर्फ थोड़े से अंतर के चलते काफी सीटें कम हो गईं और कांग्रेस या I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार नहीं बन पाई। अब आगे जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां उस गलती को न दोहराएं और अति आत्मविश्वास में न रहें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement