Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

UPSC NDA 1 Notification 2020 इस दिन होगा जारी यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा का नोटिफिकेशन, पढ़ें पूरी जानकारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC NDA NA 2020 परीक्षा की अधिसूचना जारी करने जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 06, 2020 16:09 IST
UPSC NDA 1 Notification 2020- India TV Hindi
UPSC NDA 1 Notification 2020

UPSC NDA NA 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC NDA NA 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से यूपीएससी एनडीए एनए 2020 के लिए आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट में जारी हुए कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी एनडीए एनए 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन 8 जनवरी को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद  ही उम्मीदवार पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने की अतिंम तिथि 28 जनवरी है। इस साल विभाग परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को करेगा। 

 

  • अधिसूचना की तारीख: 8 जनवरी 2020
  • यूपीएससी एनडीए एनए 2020: 28 जनवरी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
  • परीक्षा तिथि: 19 अप्रैल 2020

UPSC NDA NA 2020 रिक्ति विवरण

रिक्तियों की संख्या जल्द ही घोषित की जाएगी

UPSC NDA NA 2020 

शैक्षिक योग्यता:

  1. एनडीए के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है।
  2. नेवल एकेडमी यानी एनए के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फिजिक्स, मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

UPSC NDA NA 2020 चयन प्रक्रिया: एनडीए और एनए के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के दो चरण होंगे। यानी स्टेज 1 और स्टेज 2। केवल वे उम्मीदवार जो स्टेज 1 को क्लियर करेंगे, उन्हें स्टेज 2 के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC NDA NA 1 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

  2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPSC NDA NA 1 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
  3.  नया पेज ओपन होगा।
  4. नये पेज पर मांगी गई सारी डिटेल्स सबमिट करें।
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
  6. भविष्य के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement