Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है एलोवेरा, त्वचा को रखता है ठंडा और टैनिंग को दूर

गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है एलोवेरा, त्वचा को रखता है ठंडा और टैनिंग को दूर

Aloe Vera In Summer For Skin: गर्मी में त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत है। धूप से स्किन को बचाने और टैनिंग दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा आपकी त्वचा को ठंडा रखने में मदद करता है। जानिए इसके फायदे।

Written By: Bharti Singh
Published : May 31, 2024 15:49 IST, Updated : May 31, 2024 15:49 IST
गर्मी में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK गर्मी में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे

एलोवेरा (घृत कुमारी) एक ऐसा पौधा है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। बढ़ती गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में एलोवेरा मदद करता है। त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है। एलोवेरा में ऐसे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की धूप के असर से बचाते हैं। सनबर्न होने पर आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इससे टैनिंग भी काफी हद तक दूर हो जाती है। एलोवेरा त्वचा में ठंडक पहुंचाता है। आप एलोवेरा का जूस भी पी सकते हैं। इससे पेट भी ठंडा रहता है।

गर्मी में त्वचा पर जरूर लगाएं एलोवेरा

गर्मी में खासतौर से त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है। तेज धूप से स्किन झुलस जाए को एलोवेरा जेल जलन दूर करने और स्किन की टैनिंग हटाने में मदद करता है। इसके लिए प्रभावित जगह पर अच्छी तरह से एलोवेरा जेल का लेप कर लें। आपको काफी राहत मिलेगी। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो पसीने की बदबू  को कम करते हैं। 

पेट को ठंडा रखता है एलोवेरा जूस

सेहत के लिए एलोवेरा जूस भी अच्छा माना जाता है। एलोवेरा जूस पीने से पेट की काफी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। सुबह खाली पेट एलोवेरा पीने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। इससे कब्ज की समस्या में आराम मिलता है। एलोवेरा जूस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है। वजन घटाने के लिए भी एलोवेरा जूस अच्छा माना जाता है। इससे मेटोबॉलिज्म तेज होता है। 

कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

चेहरे पर आप ताजा एलोवेरा जेल निकालकर लगा सकते हैं। इसके लिए पत्ते को साफ धो लें और फिर उसमें से जेल निकालकर थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। इस जेल को लेप की तरह पूरे फेस पर लगा लें। आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जूस का इस्तेमाल पीने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा की सब्जी, चाय या फिर ऐसे ही खाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement