Saturday, May 18, 2024
Advertisement

आलसियों के लिए खुशखबरी: अब सोकर बिस्तर नहीं करेगें ठीक, तो हेल्थ रहेगी अच्छी

के की किंग्स्टन यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च गई गई। जिसमें ये बात सामने आई कि बिस्तर फोल्ड करने में धूल के कण निकलते है। जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 16, 2016 13:51 IST
making bed- India TV Hindi
making bed

हेल्थ डेस्क: हम सभी की बचपन से ही ये आदत होती है कि हम अपने बिस्तर ऐसे ही छोड़ कर चले जाते है। हम अपना चादर, कंबल आदि फोल्ड़ करके नहीं रखते है। जिसके कारण कभी-कभी घरवालों से डांट भी खा जाते थे। इसका कारण आलस्य है। हमें ये काम बहुत ही बड़ा लगता है। फिर बाद में मां या और कोई आकर उसे सहीं करती है।

ये भी पढ़े-

हमारे बुजुर्ग इसे हमारे संस्कार से भी जोड़ कर देखते है। अगर ये काम न किया तो बोला जाता है कि इसके अंदर संस्कार नाम की चीज नहीं है। अगर अब बी आपकी ये आदत है, तो खुश हो जाइए, क्योंकि ये आपकी हेल्थ के लिए कई गुना अच्छा है।

जी हां अब आप सोच रहें होगे कि ये हमारी हेल्थ के लिए कैसे अच्छा है, तो हम आपको बताते है कि कैसे। यूके की किंग्स्टन यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च गई गई। जिसमें ये बात सामने आई कि बिस्तर फोल्ड करने में धूल के कण निकलते है। जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है।

रिसर्चर डॉ स्टीफन ने मुताबिक,  बिस्तर ठीक से रखने पर जो धूल के कण उड़ते हैं, वो अस्थमा पीड़ितों के लिए और ऐसे लोगों के लिए हानिकारक होते हैं, जिन्हें एलर्जी है। एक बिस्तर में औसतन 1.5 मिलियन धूल के कण होते हैं।  इनसे सांस की बीमारी या एलर्जी से जूझ रहे लोगों को नुकसान हो सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़े ये क्यों है सेहत के लिए अच्छा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement