Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. भूलकर भी न लपेटे गीली तौलिया, हो सकता है जानलेवा

भूलकर भी न लपेटे गीली तौलिया, हो सकता है जानलेवा

आपने कई लोगों को देखा होगा या फिर खुद ही ऐसा करते है कि आप कपड़े उतारकर तौलिया पहनकर बैठे रहते है। उन्हें लगता है कि इससे कंफर्ट और कोई चीज हो ही नहीं सकती है, तो हम आपको बता दें कि आप आप सबसे जानलेवा चीज पहनकर बैठे हुए है।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published : February 09, 2018 18:45 IST
towel- India TV Hindi
towel

हेल्थ डेस्क:  आपने कई लोगों को देखा होगा या फिर खुद ही ऐसा करते है कि आप कपड़े उतारकर तौलिया पहनकर बैठे रहते है। उन्हें लगता है कि इससे कंफर्ट और कोई चीज हो ही नहीं सकती है, तो हम आपको बता दें कि आप आप सबसे जानलेवा चीज पहनकर बैठे हुए है। यह बात एक शोध में भी साबित हो चुकी है।

जिस तौलिया को आप साफ समझते है। वास्तव में उसमें सबसे ज्यादा जर्म्स होते है। जो कि आपकी टॉयलेट में मौजूद होते है।

युनिवर्सिटी ऑफ अरिजोना की एक रिसर्च के मुताबिक, तौलिए में पाए जाने वाले बैक्टीरिया और जर्म्स कई बीमारियों को जन्म देते हैं। ऐसे में टॉवल के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए।

इस रिसर्च के मुताबिक घरों में यूज की जाने वाली टॉवेल में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया होते है। जिसके कारण 89% फूज प्वॉइजनिंग और डायरिया होने का खतरा होता है।

इस रिसर्च के अनुसार ये बात सामने आई कि तौलिया में सबसे देर तक नमी बरकरार रहती है। जिसके कारण उसमें बैक्टीरिया पनपते है। जिसका यूज करने पर आपके शरीर में ये चले जाते है। जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

  • अगर आप रोजाना नहीं धूल पा रहे है, तो कोशिश करें कि वह हमेशा सूखा रहें।
  • सप्ताह में कम से कम 3 बार अपनी तौलिया को धोएं।
  • अगर आपने तौलिया इस्तेमाल किया है तो उसे तुरंत धोने के लिए डाल दें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि उसके साथ कोई और कपड़ा न डालें।
  • भूलकर भी तौलिया को बाथरुम में न छोड़े, क्योंकि बाथरुम में सबसे ज्यादा हानिकारक बैक्टीरिया पाएं जाते है।
  • कभी भी किसी दूसरे की तौलिया का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे दूसरे की स्किन डिजीज या एलर्जी के बैक्टीरिया आपको नुकसान पहुंचा सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement