Friday, April 19, 2024
Advertisement

Tricks to Store Bananas : पके केले को इस शानदार तरीके से करें स्टोर, हफ्तेभर बने रहेंगे फ्रेश, नहीं होगा खराब

Tricks to Store Bananas: आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिससे आप पके हुए केले को कई दिनों स्टोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Sushma Kumari Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published on: September 15, 2022 23:07 IST
Tricks to Store Banana- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Tricks to Store Banana

Tricks to Store Bananas:  ज्यादातर लोगों को केला खाना पसंद होता है। ऐसे में बार-बार केले खरीदने से बचने के लिए कुछ लोग बाजार से दर्जनों केले खरीद लेते हैं। फिर क्या अगर इसे सही ढंग से स्टोर न किया जाए तो ये जल्दी खराब हो लगते हैं और सड़ जाते हैं। वहीं कुछ लोग केला ज्यादा समय तक चले इस चक्कर में थोड़े कच्चे केले खरीद लेते हैं जो स्वाद में भी अच्छे नहीं होते हैं। इन केले का आप ज्यादा दिन तक इस्तेमाल भी नहीं कर पाते, इसका रंग जल्दी काला पड़ जाता है और गलने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिससे आप पके हुए केले को कई दिनों स्टोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं। 

  1. जब भी बाजार से केला खरीदकर लाएं तो केले के ऊपर डंठल पर प्लास्टिक या किसी पेपर से रैप कर दें। ऐसा करने से केले लंबे समय तक खराब नहीं होंगे।
  2. केले को आप चाहे तो हैंगर में भी टांग सकते हैं। यह हैंगर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इससे केले जल्दी खराब नहीं होंगे।
  3. आप केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए विटामिन सी टैबलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप विटामिन सी की टैबलेट को पानी में घोलकर उसमें केले को भिगोकर रख दें। इससे केले जल्दी सड़ेंगे नहीं। 
  4.  केले को खराब होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रिज में न रखें। केले को हमेशा साधारण तापमान पर ही रखें।
  5. आप केला को वैक्स पेपर से भी ढक्कर रख सकते हैं। 
  6. केले को  सोडा पानी के साथ भी स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए पानी में सोडा मिलाकर इसमें केले को थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दें। उसके बाद कमरे के तापमान पर इसे स्टोर कर दें। इससे केला जल्दी खराब नहीं होगा। 
  7. खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। इन फलों के रस में केले को भिगोकर स्टोर करने से ये न ही जल्दी खराब होंगे और न ही ये काले होंगे।

Beetroot Raita Recipe: स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है चुकंदर का रायता, जानिए पूरी विधि

Healthy Snacks: रोड ट्रिप पर ना खाएं चिप्स और जंक फूड, ये 7 हेल्दी स्नैक्स सुहाना बनाएंगे सफर

Navratri Vrat Recipe 2022: नवरात्रि पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाने की खिचड़ी, जानें टेस्टी रेसिपी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement