Friday, May 03, 2024
Advertisement

बाजीराव-मस्तानी के शनिवार वाड़ा पर ये किसका है साया?

हाल ही में रिलीज़ और हिट हुई बाजीराव मस्तानी फ़िल्म में शनिवार वाड़ा का ख़ूब ज़िक्र हुआ और दिखाया गया। ये वही हवेली है जहां बाजीराव अपनी दूसरी पत्नी मस्तानी को रखता है। ये हवेली 1730 में पुणे में मुथा नदी के तट पर पेशवा बाजीराव बल्लाल बालाजी की बहादु

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: February 16, 2016 14:34 IST

nana shaheb

nana shaheb

नानासाहब अपने पिता की मत्यु (पेशवा बाजीराव प्रथम की बीमारी के दौरान) ही मराठा सल्तनत पर बैठ गए थे और शनिवार वाड़ा में रहने लगे थे। उनके तीन पुत्र थे, विश्वासराव, माधवराव और नारायणराव। वैसे उनके दो पुत्र और थे जिनकी जल्द ही मृत्यु हो गई थी। नानासाहब की मृत्यु के बाद सत्ता विश्वासराव के पास आ गई जिसे नानासाहब के भाई रधुनाथराव और उनकी पत्नी आनंदीबाई पचा नहीं पाए।

पानीपत की तीसरी लड़ाई में नानासाहब के सबसे बड़े पुत्र विश्वासराव मराठा सेना का नेतृत्व कर रहे थे जबकि उनके दूसरे पुत्र माधवराव युद्ध की रणनीति बना रहे थे। लेकिन उनकी कुछ रणनीतियां उल्टी पड़ गईं जिसकी वजह से विश्वासराव को जान से हाथ धोना पड़ा। बड़े भाई और पेशवा की मृत्यु की ग्लानि में माधवराव बीमार पड़ गए और आख़िरकार उनके भी प्राण निकल गए।

अगली स्लाइड में पढ़े पूरी स्टोरी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement