Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में फिर से तय होगी जिले और संभागों की सीमा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बनाया परिसीमन आयोग

मध्य प्रदेश में फिर से तय होगी जिले और संभागों की सीमा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बनाया परिसीमन आयोग

मध्य प्रदेश में जिले और संभागों की सीमा फिर से तय करने के लिए सीएम मोहन यादव ने परिसीमन आयोग बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने परिसीमन आयोग का गठन किया है जिसके माध्यम से विसंगतियों को दूर करने का काम करेंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Akash Mishra Published : Sep 09, 2024 15:01 IST, Updated : Sep 09, 2024 15:04 IST
सीएम मोहन यादव - India TV Hindi
Image Source : PTI(FILE) सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश में जिलों और संभागों की सीमाओं का सीमांकन फिर से किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिले तो बढ़ गए, लेकिन जनपदों की अपनी सीमाएं है। उन्होंने कहा कि बहुत विसंगतियां है, कई संभाग छोटे हो गए हैं, इसलिए हमने नया परिसीमन आयोग बनाया है। उन्होंने बताया कि इस आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड एसीएस मनोज श्रीवास्तव को बनाया गया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, "जब हमने सरकार बनाई तो इस बात पर ध्यान दिया कि भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के नाते मध्य प्रदेश का अपना क्षेत्रफल तो है लेकिन समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी आई हैं। जिले तो बढ़ गए लेकिन जिलों की अपनी सीमाएं हैं, कम-ज्यादा हैं, कई विसंगतियां हैं, कई संभाग बहुत छोटे हो गए हैं। ऐसी कई विसंगतियों के लिए हमने नया परिसीमन आयोग बनाया है, जिसके माध्यम से आस-पास के स्थानों को आस-पास के जिलों से जोड़कर लोगों की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा।"

फिर से किया जाएगा पुनर्परीक्षण

सीएम ने कहा, "संभागों और जिलों का फिर से पुनर्परीक्षण किया जाएगा। आयोग के सदस्य एसीएस लेवल के रिटायर्ड मनोज श्रीवास्तव को बनाया गया है। जो बड़े जिले हैं जैसे- सागर, इंदौर, धार ऐसे जिले हैं जिनमें बड़ी कठिनाइयां हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस आयोग के माध्यम से उन्हें (कठिनाइयों) दूर किया जाएगा। हमारी सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी।"

ये भी पढ़ें- UP Police कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होगा? जानें यहां हर एक डिटेल

हरियाणा का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? 
 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement