Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर: 64 करोड़ रुपये के ड्रेनेज घोटाले का जेल में बंद आरोपी सिविल सेवा परीक्षा में बैठेगा

इंदौर: 64 करोड़ रुपये के ड्रेनेज घोटाले का जेल में बंद आरोपी सिविल सेवा परीक्षा में बैठेगा

इंदौर नगर निगम में सहायक लेखा परीक्षक के रूप में पदस्थ रामेश्वर परमार ड्रेनेज घोटाले में गिरफ्तारी के बाद एक स्थानीय जेल में बंद है। उसने राज्य सेवा परीक्षा में बैठने के लिए उच्च न्यायालय में अस्थायी जमानत की याचिका दायर की थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 21, 2024 14:05 IST, Updated : Jun 21, 2024 14:05 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 64 करोड़ रुपये के ड्रेनेज घोटाले के आरोपियों में शामिल सहायक लेखा परीक्षक (ऑडिटर) को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में बैठने की मंजूरी दे दी है। हाई कोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति विनय सर्राफ ने बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद रामेश्वर परमार को राज्य सेवा परीक्षा 2024 के 23 जून (रविवार) को आयोजित प्रारंभिक दौर में शामिल होने की अनुमति दे दी। इंदौर नगर निगम में सहायक लेखा परीक्षक के रूप में पदस्थ परमार ड्रेनेज घोटाले में गिरफ्तारी के बाद एक स्थानीय जेल में बंद है। उसने राज्य सेवा परीक्षा में बैठने के लिए उच्च न्यायालय में अस्थायी जमानत की याचिका दायर की थी।

परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापस जेल लाने का इंतजाम करेगी पुलिस

अदालत ने इस याचिका का निपटारा करते हुए जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वह आरोपी को रविवार को पुलिस हिरासत में परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापस जेल लाने के उचित इंतजाम करे। पुलिस उपायुक्त (DCP) पंकज कुमार पांडे ने बताया कि परमार और इंदौर नगर निगम के अन्य ऑडिटर पर आरोप है कि उन्होंने शहर में ड्रेनेज के काम के नाम पर ठेकेदारों की ओर से पेश फर्जी बिलों की भुगतान से पहले जांच नहीं की। उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की अब तक की छानबीन में पता चला है कि गुजरे बरसों के दौरान शहर में ड्रेनेज लाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदारों की 10 फर्मों ने इंदौर नगर निगम में लगभग 64 करोड़ रुपये के फर्जी बिल पेश किए। इनमें से 47.53 करोड़ रुपये के बिलों का बगैर जांच-पड़ताल के भुगतान भी कर दिया गया।’’

अब तक 9 ठेकेदार और इंदौर नगर निगम के 8 कर्मचारी गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि ड्रेनेज घोटाले में अब तक 9 ठेकेदारों और इंदौर नगर निगम के 8 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के रविवार को होने वाले प्रारंभिक दौर में 1.83 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा कुल 110 ओहदों पर भर्ती के लिए आयोजित है जिनमें उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) के 15 पद और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 22 पद शामिल हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

MP के स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाएंगे राम और कृष्ण के पाठ, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

'गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है', बदमाशों के जुलूस ने लगाए नारे; योगी की राह पर चली मोहन सरकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement