Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. चोरी और लूटपाट के शक में दो युवकों को मिली खौफनाक सजा, एक का फोड़ा सिर और दूसरे को...

चोरी और लूटपाट के शक में दो युवकों को मिली खौफनाक सजा, एक का फोड़ा सिर और दूसरे को...

मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों को चोरी करने के संदेह में तालिबानी सजा दी गई। लूटपाट के शक में गांव के लडकों ने पहले युवकों को पकड़ा और फिर बाद खौफनाक सजा दी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 21, 2024 19:26 IST, Updated : May 21, 2024 19:30 IST
चोरी और लूटपाट के शक में दो युवकों को मिली तालिबानी सजा - India TV Hindi
चोरी और लूटपाट के शक में दो युवकों को मिली तालिबानी सजा

रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र से आज दिल दहला देने वाली एक घटना समाने आई है। यहां पर रहने वाले गांव के कुछ युवकों ने पहले दो बाइक सवारों को गांव में हो रही चोरी और लूटपाट के संदेह में पकड़ा और उन्हें तालिबानी सजा देने लगे। गांव के युवकों के द्वारा बाइक सवार युवकों की ऐसी पिटाई की गई कि देखने वालों की रूह तक कांप जाए। ग्रामीण युवकों ने एक युवक के पैरों को गमछे से बांधकर सड़क पर घसीटा। यहीं नहीं मुंह में लात मारकर जमकर पिटाई भी की जबकि दूसरे यूवक का सिर ही फोड़ दिया। ग्रामीण युवकों के द्वारा बाइक सवार युवकों को दी गई सजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लूटपाट के शक में दी तालिबानी सजा 

दरअसल यह मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित बहुरीबांध गांव का है। यहां पर गांव में हो रही  चोरी  और लूटपाट की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। बीते एक सप्ताह पूर्व दो बाइक सवार युवक बहुरीबांध गांव पहुंचे, इसी दौरान गांव के युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें शक था कि गांव में हो रही चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक यही बाइक सवार हैं। गांव के लडकों ने दोनों युवकों को पहले तो बंधक बनाया और फिर उन्हें तालिबानी सजा दी।  

एक को सड़क पर घसीटा दूसरे का फोड़ा सिर

गांव के युवकों ने एक युवक के पैरो में गमछा बांधा और फिर उसे सड़क पर घसीटा, मुंह पर लात मारी और डंडों से पीटा। वहीं, दुसरे यूवक को भी गांव के लडकों ने बेरहमी से पीटा और उसका सिर फोड़ दिया। मारपीट की घटना में दोनो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान चोरी के शक में पकड़े गए युवकों की बाइक को भी गांव के लड़कों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं गांव के लडकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो कि एक सप्ताह बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्रामीणों ने मारपीट के बाद दोनों को पुलिस के हवाले किया था। 

एक सप्ताह पुराना है मारपीट का वीडियो

मामले पर पुलिस पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की चोराहटा थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट की जा रही है। जानकारी मिली है कि बाइक सवार युवकों ने गांव में लूटपाट की थी। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर घटना की जांच की जा रही है। जिन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने अपराध किया है तो उसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए न कि कानून अपने हाथ में लें। 

रिपोर्ट- अशोक मिश्रा

ये भी पढ़ें- डॉक्टर बनने के लिए सबसे छोटा कोर्स कौन सा है? 

कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार, बुजुर्गों ने वोट देने से कर दिया साफ मना
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement