Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जन्मदिन पर पीएम मोदी इस राज्य को देंगे बड़ी सौगात, PM मित्र पार्क का होगा उद्घाटन, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

जन्मदिन पर पीएम मोदी इस राज्य को देंगे बड़ी सौगात, PM मित्र पार्क का होगा उद्घाटन, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर को धार में देश के सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। पीएम मित्र पार्क में कपड़े बनेंगे और 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 16, 2025 07:26 am IST, Updated : Sep 16, 2025 10:33 am IST
narendra modi birthday madhya pradesh dhar - India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी PM मित्र पार्क का करेंगे उद्घाटन।

देश में सात राज्यों में प्रस्तावित पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से होने जा रही है। धार जिले के भैंसोला में बनने वाले इस मेगा पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर करेंगे। यह पार्क 2100 एकड़ में विकसित होगा और देश का पहला ऐसा परिसर होगा, जहां 5F चेन– फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन– एक ही जगह पर जुड़ेगी। पार्क पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा और इसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि पर्यावरण को किसी तरह की हानि न हो।

कितनों को मिलेगा रोजगार?

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की इस परियोजना से 3 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इसमें धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी के आदिवासी श्रमिकों और हुनरमंद महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

और कहां बन रहे हैं ऐसे पार्क?

तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) में पीएम मित्र पार्क का कार्य प्रारंभिक स्तर पर है। यह ऐसा पार्क है जहां विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया भी होगा। कंपनियां अपने कंटेनर-ट्रक यहां आसानी से खड़ा कर सकेंगी।

पार्क में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क में प्लग एंड प्ले यूनिट्स उपलब्ध होंगी। उद्योगों को केवल प्लॉट ही नहीं, बल्कि तैयार शेड भी मिलेगा, जिसमें बिजली और पानी की सुविधा पहले से मौजूद होगी। 81 प्लॉट सूक्ष्म और छोटे उद्योगों के लिए तय किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आधुनिक ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस पार्क में लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया होगा, जहां कंटेनर और ट्रक आसानी से खड़े हो सकेंगे।

पार्क में प्रतिदिन 150 मेगावाट बिजली की खपत होगी, जिसमें 10 मेगावाट सोलर पैनल से आपूर्ति की जाएगी। उद्योगों से निकलने वाले पानी का 24 घंटे में ट्रीटमेंट होगा। रोजाना 20 एमएलडी पानी शुद्ध कर परिसर की सफाई और पौधों में इस्तेमाल किया जाएगा। श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए 3500 बेड का हॉस्टल, डॉरमैट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।

धार को ही क्यों चुना गया?

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क के लिए धार के बदनावर को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां से माल को झाबुआ–रतलाम होते हुए एक्सप्रेसवे के जरिए मुंबई के जेएनपीटी और गुजरात के कांडला पोर्ट तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। साथ ही, बदनावर–थांदला हाईवे और पीथमपुर–मऊ–नीमच हाईवे से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। पार्क के विकास में पर्यावरण संतुलन और श्रमिक हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह पहल विदेशी कंपनियों, खासकर यूरोपियन बाजार के मानकों पर खरी उतरने में मदद करेगी, जहां पर्यावरण और श्रमिकों की स्थिति को प्राथमिकता दी जाती है।

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, श्रीकृष्ण लीला स्थलों पर बनेंगे श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ, नगरीय निकायों में गीता भवन

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में सीएम मोहन यादव ने भेजे पैसे, पेंशन और LPG सिलेंडर के लिए भी रुपये ट्रांसफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement