Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सड़क किनारे खड़ी थी लड़की कार ने मारी टक्कर, 20 फीट उछलकर जा गिरी; देखें वीडियो

सड़क किनारे खड़ी थी लड़की कार ने मारी टक्कर, 20 फीट उछलकर जा गिरी; देखें वीडियो

पुणे में फिर एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक कार ने सड़क किनारे खड़ी एक लड़की को टक्कर मार दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 12, 2024 7:45 IST, Updated : Jun 12, 2024 7:45 IST
pune accident- India TV Hindi
Image Source : SCREENGARB सड़क किनारे खड़ी थी लड़की कार ने मारी टक्कर

महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर से फिर एक बार हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार एक कार ने सड़क के किनारे जा रही एक लड़की को टक्कर मार दिया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि लड़की उछलकर करीबन 20 फीट आगे जा गिरी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

रफ्तार का कहर

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा 23 मई की शाम करीब 5 बजे हिंजवडी इलाके के भुजबल चौक के करीब सड़क पर हुआ जहां एक लापरवाह कार चालक सड़क पर चल रही एक लड़की को अपनी कार से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद घायल लड़की उछलकर करीब 20 फीट आगे जा गिरी। जो सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है। वहीं, इस मामले को लेकर हिंजवडी पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हिट एंड रन मामले में कार ड्राइवर नशे में नहीं था।

चालक पर दर्ज नहीं हुआ मामला

हालांकि, हिंजवडी पुलिस ने अबतक इस मामले में कार चालक के खिलाफ अब तक तो कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई घायल लड़की मुंबई की रहने वाली बताई जा रही है, जिसने अभी तक हिंजवडी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने बताया है तो पीड़ित लड़की की शिकायत मिलने के बाद हम आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी में बढ़ी तकरार, संपर्क में नहीं हैं उद्धव ठाकरे

फर्जी वोटर ID से लोकसभा चुनावों में डाला था वोट, ATS ने 4 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement