Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Afzal Khans Tomb Security Increased: औरंगजेब के मकबरे के बाद अब अफजल खान के कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें पूरा मामला

Afzal Khans Tomb Security Increased: बढ़ते विवादित बयानों के बाद सतारा में अफजल खान के कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

नम्रता दूबे Reported by: नम्रता दूबे
Updated on: May 25, 2022 11:49 IST
Afzal Khans Tomb Security Increased, Satara, Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Afzal Khans Tomb Security Increased, Satara, Maharashtra

Highlights

  • सुरक्षा कारणों से अफजल खान की कब्र का किया गया निरीक्षण
  • एहतियातन अफजल खान के कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई

Afzal Khans Tomb Security Increased : औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे  (Aurangzeb Tomb) को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा में अफजल खान (Afzal Khan) के कब्र पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वाराणसी में ज्ञानवापी विवाद और एमएनएस की ओर से आए विवादित बयानों के बाद सतारा में अफजल खान के कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बीच अफजल खान की कब्रगाह निरीक्षण किया गया। इस दौरान कब्र के पास रैपिड एक्शन फोर्स तैनात रही। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ की 102 बटालियन के 50 जवान और क्यूआरटी के 15 जवान कब्र की निगरानी में तैनात रहे। वहीं अब आरपीएफ के कुछ जवानों की वहां स्थायी तौर पर तैनाती की गई है। 

एहतियातन बढ़ाई गई सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक अफजल खान की क्रब का निरीक्षण सुरक्षा कारणों से गया था और इसके बाद अधिकारियों ने महाबलेश्वर के विभिन्न समुदायों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ एक बैठक बुलाई थी। उन्होंने महाबलेश्वर के लोगों से शांति की अपील की और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। दरअसल, हाल के दिनों विवादित बयानों के बाद प्रशासन ऐसे स्थलों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है जिसको लेकर विवाद होने की आशंका है।

कौन था अफजल खान

आपको बता दें कि अफजल खान बीजापुर की आदिल शाही हुकूमत का लड़ाका था और औरंगजेब के निर्देश पर आदिल शाही हुकूमत ने उसे छत्रपति शिवाजी के खिलाफ लड़ने के लिए भेजा था। अफजल खान धोखे से शिवाजी का कत्ल करना चाहता था लेकिन शिवाजी ने वाघ नखे से अफजल खान की पेट चीरकर उसे मार दिया था। 

Afzal Khans Tomb Security Increased

Image Source : INDIA TV
Afzal Khans Tomb Security Increased

औरंगजेब के मकबरे को भी बंद किया गया

आपको बता दें कि इससे पहले राजठाकरे की पार्टी एमएनएस के प्रवक्ता ने औरंगजेब के मकबरे को जमींदोज करने की मांग की थी। जिसके बाद स्थानीय मस्जिद समिति ने औरंगजेब के मकबरे में ताला लगाने की कोशिश की। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement