महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। वारिस पठान ने कहा कि फडणवीस संविधान की शपथ लेकर सीएम बने लेकिन उसका कत्ल कर रहे हैं।
केवल एक ही धर्म का मेयर बनेगा, कहां लिखा- वारिस पठान
पठान ने सवाल करते हुए कहा, 'कहां लिखा है कि केवल एक ही धर्म का मेयर बनेगा। क्यों हिजाब वाली मेयर नहीं बन सकती है। मैंने तो नहीं कहा कि पाकिस्तान या अफगानिस्तान की मेयर बने। मुझे ये लोग हरा सांप बोल देते हैं। इनपर लगाम कौन लगाएगा?'
डेवलपमेंट पर क्यों नहीं बात करते फडणवीस
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस डेवलपमेंट पर बात नहीं करते हैं। उद्धव ठाकरे क्यों नहीं कह रहे बुर्के वाली बन जाए या राज ठाकरे भी तो नहीं बोल रहे हैं।'
उद्धव और कांग्रेस पर भी साधा निशाना
पठान ने कहा, 'उद्धव और राज या कांग्रेस की बात करो ये लोग तो खुद को मुसलमान के वोटों की जागीर समझते हैं उनसे भी पूछिए कि हिजाब वाली मेयर बन सकती है या नहीं। उद्धव ठाकरे की कैंडिडेट उर्दू भाषा में प्रचार कर रही हैं देखिए कैसे रंग बदलते हैं। राज ठाकरे से पूछता हूं क्या इलाज करोगे। आपके गुंडे क्या करेंगे। अब राज ठाकरे क्या करेंगे। वोट के लिए किसी भी हद तक चले जाएंगे।' पठान ने आगे कहा, 'अजीत पवार बोलते हैं 70 हजार करोड़ का घोटाला किया। अब बाप वाशिंग पाउडर है।
जानिए सपा के साथ गठबंधन के सवाल पर क्या बोले पठान?
जब एआईएमआईएम नेता से सवाल किया गया कि जब सब गठबंधन कर रहे थे तो समाजवादी पार्टी और आप भी गठबंधन कर लेते। इस पर उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के चुनाव में हमने कोशिश की थी लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए हम पॉलिटिकल अनटचेबल हैं।
जानिए क्या हिजाब वाली मेयरा का मामला
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में महायुति गठबंधन की एक बड़ी रैली में कहा कि BMC चुनाव के बाद मुंबई का अगला मेयर हिंदू और मराठी होगा। सीएम का ये बयान AIMIM नेता वारिस पठान के उस पुराने बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिला भी मुंबई की मेयर बनेगी।