
मुंबईः ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाने वाली भारतीय सेना की वीरता को देशवासी जहां सैल्यूट कर रहे हैं। वहीं, तुच्छ मानसिकता के शिकार कुछ नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर सेना का अपमान करने में जुटे हैं। अपने प्रतिद्वंद्वी को घेरने के लिए कुछ नेता इस स्तर तक गिर गए हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ताजा मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने एक ऐसा विवादित बयान दिया जिसपर अब विवाद हो रहा है।
विजय वडेट्टीवार ने दिया विवादित बयान
महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस पक्ष के नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इसके पहले विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि "आतंकवादियों के पास धर्म पूछकर गोली मारने का समय था क्या"। अब एक बार फिर विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि 5000,10000, 15,000 रुपये के ड्रोन के लिए हमने 15 लाख की मिसाइल दागी। ऐसी चर्चा है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
10-15 हजार के ड्रोन के लिए 15 लाख की मिसाइल दागी
विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना को हुए किसी भी नुकसान के बारे में "सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि पाकिस्तान ने सस्ते चीन निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया जबकि भारत ने महंगी मिसाइलों से जवाब दिया। वडेट्टीवार ने कहा कि चर्चा है कि उन्होंने (पाकिस्तान) 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए और ड्रोन की कीमत 5 से 15 हजार रुपये थी। 15,000 रुपये के प्रत्येक ड्रोन को नष्ट करने के लिए, हमने 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं। यह चीन की चाल का एक हिस्सा था, ये चर्चाएँ हैं, हालाँकि मुझे सच्चाई नहीं पता।"
वडेट्टीवार ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे राफेल गिराये। केंद्र सरकार को इस पर स्पस्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब इस बारे में सवाल पूछना लोकतंत्र में गलत क्या है? हमें पता होना चाहिए कि कितने लोग हताहत हुए, कितने सैनिक घायल हुए, कितने राफेल विमान गिराए गए।
विजय वडेट्टीवार के बयान पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं मुर्खों को जवाब नहीं देता हूं। इनको पता नहीं है कि ड्रोन क्या होता है। जिनको मिसाइल ड्रोन और खेती के लिए यूज होने वाले ड्रोन में फर्क़ नहीं पता... उनके बारे में क्या कहूं.. इनको देश से कोई लेना देना नहीं है।