Friday, May 03, 2024
Advertisement

जहाज में नशीले पदार्थों की पार्टी: NCB आयोजकों, क्रूज के अधिकारियों को कर सकता है समन

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई तट के पास एक जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के संबंध में क्रूज कंपनी और इवेंट मैनेजमेंट फर्म के अधिकारियों को तलब कर सकता है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 03, 2021 22:10 IST
जहाज में नशीले पदार्थों की पार्टी: NCB आयोजकों, क्रूज के अधिकारियों को कर सकता है समन- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जहाज में नशीले पदार्थों की पार्टी: NCB आयोजकों, क्रूज के अधिकारियों को कर सकता है समन

मुंबई: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई तट के पास एक जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के संबंध में क्रूज कंपनी और इवेंट मैनेजमेंट फर्म के अधिकारियों को तलब कर सकता है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जहाज पर मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि एनसीबी केनप्लस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के रूप में पंजीकृत दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नमस्कारे के अधिकारियों और जहाज का संचालन करने वाली कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज के अधिकारियों से पूछताछ कर सकता है। 

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया, ‘‘छापेमारी के दौरान मुंबई एनसीबी के 20 से अधिक अधिकारी ग्राहक बनकर जहाज पर सवार हुए। जहाज पर 1,800 लोग थे, लेकिन जांच के बाद आर्यन खान समेत आठ को छोड़कर सभी को जाने के लिए कहा गया।’’ 

बाकी 5 आरोपीयों को NCB ने गिरफ्तार किया, सोमवार को कोर्ट में होगी पेशी

8 लोगों में से, एजेंसी ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया और रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 4 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। अब इस केस की सुनवाई कल यानी 4 अक्टूबर को दोपहर में होगी। बाकी 5 आरोपीयों को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया कल यानी 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करेंगे।

मेमो में सामने आई बड़ी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCB ने आर्यन के व्हाट्सएप चैट की पड़लात की थी। जिसके बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आईं। आर्यन पर ड्रग्स के सेवन का आरोप है। इसके अलावा इस केस से सामने आए मेमो के मुताबिक आरोपी के पास 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली हैं। जिसकी कीमत 133,000 रुपए बताई जा रही है। इस केस में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। 

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 3 अतिरिक्त निदेशक भी जांच के घेरे में

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि नशीले पदार्थों की पार्टी के आयोजन से जुड़ी सूचना मिलने के बाद एजेंसी 15-20 दिनों से क्रूज जहाज के इस आयोजन पर नजर रखे हुए थी। पुष्टि होने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि (दिल्ली की) कंपनी को कॉर्डेलिया क्रूज के एम्प्रेस जहाज पर कार्यक्रम के प्रबंधन का काम सौंपा गया था, जो दो अक्टूबर से चार अक्टूबर तक होने वाला था। कार्यक्रम के सभी ज्ञात आयोजक अब एनसीबी की जांच के दायरे में हैं। अधिकारी ने कहा कि एनसीबी अब यह पता लगाएगा कि क्या किसी आयोजक को अरब सागर में तीन दिनों के सफर के दौरान जहाज पर ड्रग्स लाए जाने और उसका उपभोग किए जाने के बारे में कोई जानकारी थी। अधिकारी ने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के तीन अतिरिक्त निदेशक अब एजेंसी की जांच के घेरे में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement