
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में रहने वाले एक दंपति की सड़क दुर्घटना में फिलीपीन में मौत हो गई। सेंट थॉमस चर्च के मुख्य पादरी ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। घटना 10 मई की है, जब 50 वर्षीय जेराल्ड परेरा और उनकी 46 वर्षीय पत्नी प्रिया दोपहिया वाहन पर सवार होकर बाडियान, फिलीपीन जा रहे थे, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और इसके बाद दंपति बिजली के खंभे से जा टकरा गए।
हादसे में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेराल्ड को गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। दंपति के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं और चर्च के पदाधिकारियों ने बताया कि फिलीपीन में उनकी पार्थिव देह को वापस लाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का इंतजार किया जा रहा है।
शिरडी जाते समय हैदराबाद के दंपति की मौत
एक अन्य खबर में, महाराष्ट्र के जालना जिले में सोलापुर-धुले राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से हैदराबाद के एक दंपति की मौत हो गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे अंबद तहसील में हुई, जब सभी लोग शिरडी जा रहे थे। मृतकों की पहचान जी राम (42) और उनकी पत्नी जी माधुरी (39) के रूप में हुई।
टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन लानी पड़ी। तीन बच्चों सहित पांच घायलों को छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया। घायलों की पहचान श्रीवाणी (41), अनुषा (17), मेघना (12), ऋषिकेश (7) और नागेश राव (45) के रूप में हुई है। सभी हैदराबाद के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
नागपुर में एक साथ 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, बंद पड़े खदान से बरामद
दो दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था जवान, आज पत्नी की हो गई मौत; महज 15 दिन की है नवजात बेटी