Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. IND vs ENG: क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पुलिस ने दो दलालों को दबोचा

IND vs ENG: क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पुलिस ने दो दलालों को दबोचा

नागपुर में टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, भारत-इग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच के टिकटों की कालाबाजारी सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही थी।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 06, 2025 9:42 IST, Updated : Feb 06, 2025 10:11 IST
क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी
Image Source : INDIA TV क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी

नागपुरः भारत और इंग्लैंड के बीच आज नागपुर में खेले जाने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच की टिकट की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी टिकटों को दुगने से अधिक दामों में बेच रहे हैं। दलाल इंस्टाग्राम के माध्यम से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नागपुर के पागलखाना चौक परिसर से भी पुलिस ने एक आरोपी को अधिक दाम से टिकट की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। 

इतने में हो रही थी टिकटों की कालाबाजारी

वनडे क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक होने की जानकारी मिलने के बाद से साइबर पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रही है। इस बीच इंस्टाग्राम के पेज पर टिकट ब्लैक में बेचने की पोस्ट सामने आई। इसमें 8 हजार रुपये वाली तीन टिकट प्रति 12 हजार में, 5000 वाली दो टिकट 10000 में और 3000 वाली टिकट 7000 रुपये में उपलब्ध होने की पोस्ट डाली गई थी। इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत मोबाइल नंबर धारक पता लगाया। तुरंत पुलिस ने कालाबाजारी करने वालों को पता लगाया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मैच के ऑनलाइन टिकट कुछ ही समय में बिक गए थे। वहीं बहुत से लोग किसी भी कीमत में मैच देखना चाहते हैं। इस बात का फायदा कालाबाजारी करने वालों द्वारा उठाए जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से टिकटों की कालाबाजारी किए जाने के बाद पता चलते ही पुलिस लगातार फेसबुक-इंस्टाग्राम पर नजर गड़ाए हुए है।

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में आज दोपहर भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। स्टेडियम में दर्शकों का पहुंचना शुरू हो गया है। इसी मैच को लेकर कुछ दलाल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement