Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पूजा खेडकर के पिता का ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर की किडनैपिंग से जुड़ा है मामला

पूजा खेडकर के पिता का ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर की किडनैपिंग से जुड़ा है मामला

नवी मुंबई में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के ड्राइवर को रोड रेज के बाद ट्रक ड्राइवर के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिलीप खेडकर फरार हैं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पुणे से बचाया। पूजा की मां मनोरमा पर पुलिस कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज है।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Sep 20, 2025 12:10 pm IST, Updated : Sep 20, 2025 12:37 pm IST
Pooja Khedkar news, Dilip Khedkar driver arrested- India TV Hindi
Image Source : ANI पूजा खेडकर के पिता के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नवी मुंबई: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के ड्राइवर प्रफुल सलुंके को एक रोड रेज मामले में गिरफ्तार किया है। अदालत में पेशी के बाद न्यायालय ने आरोपी को 27 सितंबर 2025 तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में पिछले हफ्ते एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना 13 सितंबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई। एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक, जिसे 22 साल के प्रहलाद कुमार चला रहे थे, एक लैंड क्रूजर कार से टकरा गया था। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और कार में सवार 2 लोगों के बीच झगड़ा हो गया था।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बंगले से बचाया

जांच में पता चला कि दिलीप खेडकर और उनके ड्राइवर प्रफुल सलुंके ने प्रहलाद कुमार को SUV में जबरदस्ती डाला और पुणे स्थित खेडकर बंगले ले गए। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए SUV का पीछा किया और पुणे में ट्रक ड्राइवर को बंगले से बचा लिया। इस दौरान पूजा खेडकर की मां, मनोरमा खेडकर ने पुलिस को अंदर आने से रोका था। DCP पंकज दहाणे ने बताया, 'हमने खेडकर के ड्राइवर प्रफुल सलुंके को गिरफ्तार किया है, जो अपहरण में शामिल था।' पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें दिलीप खेडकर भी आरोपी हैं। हालांकि, वह अभी फरार हैं।

पूजा की मां मनोरमा पर भी केस है दर्ज

दूसरी ओर, पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुलिस को रोकने के आरोप में केस दर्ज कर नोटिस जारी किया है। बता दें कि पूजा खेडकर पर 2022 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण का फायदा लेने के लिए गलत जानकारी देने का आरोप है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है। UPSC ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और दिल्ली पुलिस ने भी FIR दर्ज की है। पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा खेडकर एक किसान को धमकी देती नजर आई थीं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

घटनाओं की टाइमलाइन

2018

पूजा के पिता दिलीप खेडकर पर भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने के आरोप लगे। इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें पहली बार सस्पेंड किया गया।

फरवरी 2020
दिलीप खेडकर पर सरकारी नियमों के उल्लंघन के आरोप फिर से सामने आए। विभागीय जांच हुई और उन्हें दूसरी बार सस्पेंड किया गया।

पूजा की माता मनोरमा खेडकर का 5 जून 2023 का  एक वीडियो  जुलाई 2024 में सामने आया, जिसमें वे पुणे जिले के मुलशी तालुका के धदवाळी गांव में भूमि विवाद के दौरान किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाती नजर आईं।

12 जुलाई 2024
इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने शो-कॉज़ नोटिस जारी किया और पूछा कि मनोरमा का पिस्तौल लाइसेंस क्यों न रद्द किया जाए।

18 जुलाई 2024
मनोरमा खेडकर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर हत्या की कोशिश (IPC धारा 307), आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

10 अगस्त 2024
मनोरमा खेडकर का वर्ष 2000 में जारी किया गया पिस्तौल लाइसेंस आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया।

जून 2024
इसी बीच, पूजा खेडकर पुणे में probationary IAS अधिकारी के तौर पर प्रशिक्षण कर रही थीं। उन्होंने अलग दफ्तर, सरकारी गाड़ी और रेड-ब्लू बीकन जैसी सुविधाओं की मांग कर दी। उनकी निजी ऑडी कार पर “महाराष्ट्र सरकार” का बोर्ड और बीकन लाइट लगी तस्वीरें सामने आईं, जिससे विवाद शुरू हुआ।

10 जुलाई 2024
खुलासा हुआ कि UPSC परीक्षा के समय पूजा ने PwBD (Persons with Benchmark Disability) और OBC non-creamy layer का लाभ लिया था। बाद में AIIMS मेडिकल बोर्ड ने पाया कि वह श्रेणी की पात्र नहीं थीं।

31 जुलाई 2024
UPSC ने पूजा खेडकर की CSE-2022 उम्मीदवारता रद्द कर दी। साथ ही, उन्हें भविष्य की सभी UPSC परीक्षाओं से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।

अगस्त 2024
महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पुणे से वाशिम जिले में प्रशिक्षण के लिए ट्रांसफर कर दिया।

6 सितंबर 2024
केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर पूजा खेडकर को IAS सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।

अक्टूबर 2024
दिलीप खेडकर के पुराने भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मामले फिर चर्चा में आए। साथ ही, यह भी सामने आया कि उनकी संपत्ति करोड़ों में है, जिससे यह सवाल उठा कि उनका परिवार OBC non-creamy layer का पात्र कैसे माना गया।

नवंबर 2024
मनोरमा खेडकर को भूमि विवाद और किसानों को धमकाने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मई 2025
सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर को UPSC परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में अग्रिम जमानत (anticipatory bail) दी।

जुलाई 2025
नासिक के समभागीय आयुक्त ने पूजा खेडकर का OBC non-creamy layer प्रमाणपत्र रद्द कर दिया। पूजा ने इस आदेश के खिलाफ अपील की है, मामला अदालत में लंबित है।

पूजा खेडकर का मामला केवल एक अफसर की व्यक्तिगत ग़लतियों तक सीमित नहीं रहा। इसने UPSC चयन प्रणाली, आरक्षण नीति और सरकारी सेवाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए। UPSC ने कड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल उनकी उम्मीदवारी रद्द की बल्कि उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर सेवा से भी बाहर कर दिया।

इसी बीच, उनके पिता दिलीप खेडकर पर भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के पुराने मामले दोबारा चर्चा में आ गए, जबकि उनकी माता मनोरमा खेडकर पर पिस्तौल दिखाकर धमकाने और भूमि विवाद के गंभीर आरोप लगे।

आज स्थिति यह है कि पूजा, उनके पिता दिलीप और माता मनोरमा, तीनों अलग-अलग कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं। आने वाले महीनों में अदालतों के फैसले यह तय करेंगे कि इस हाई-प्रोफाइल परिवार का भविष्य किस दिशा में जाएगा। (इनपुट: पुरुषोत्तम कन्नौजिया)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement